न्यू इंडिया एश्योरेंस (New India Assurance) का IPO एक नवंबर को खुलेगा, जानिए प्राइस बैंड

दिग्गज साधारण बीमा कंपनी   न्यू इंडिया एश्योरेंस (New India Assurance) का IPO एक नवंबर को खुलेगा और 3 नवंबर को बंद होगा। इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹770-₹800 प्रति शेयर तय किया गया है।  कंपनी इसके जरिये करीब ₹9600 करोड़ जुटाएगी। 

इस कंपनी का आईपीओ ठीक जीआईसी आरई (GIC Re) के ₹11,370 करोड़ के IPO के बाद आ रहा है। जीआईसी आरई का आईपीओ 1.37 गुना भरा था। 

भारतीय कैपिटल मार्केट में पिछले डेढ़ महीने में कई आईपीओ आए, जिसमें आईसीआईसीआई लोम्बार्ड और एसबीआई लाइफ भी शामिल है। 

आपको बता दें कि न्यू इंडिया एश्योरेंस का 28 देशों में कामकाज है और इसकी परिसंपत्ति करीब ₹69,000 करोड़ है। आने वाले दिनों में न्यू इंडिया एश्योरेंस के अलावा HDFC Life, Reliance General और National Insurance Company जैसी बीमा कंपनियों का आईपीओ आने की उम्मीद है।

(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: IPO के जरिये खरीदे गए शेयर कितने दिनों तक अपने पास रखते हैं निवेशक?
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: निवेशक IPO के प्रोस्पेक्टस का कौन सा हिस्सा सबसे ज्यादा पढ़ते हैं?
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: IPO का आवेदन फॉर्म ज्यादातर निवेशक कहां से खरीदते हैं?
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: IPO के बारे में जानकारी का सबसे महत्वपूर्ण स्रोत क्या है ?
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: IPO में निवेश के दौरान किन दिक्कतों का सामना करना पड़ता है?
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: IPO में निवेश पर निवेशकों की क्या राय है?

(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'






Plz Follow Me on: 
((निवेश: 5 गलतियों से बचें, मालामाल बनें Investment: Save from doing 5 mistakes 




कोई टिप्पणी नहीं