सरकार ने नीतिगत दर और नीतिगत रुख को अपरिवर्तित रखने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) के निर्णय पर संज्ञान लिया
(Source: pib.nic.in)
|
सरकार ने नीतिगत दर और नीतिगत रुख को अपरिवर्तित रखने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) के निर्णय पर संज्ञान लिया है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा अपना चौथा द्विमासिक मौद्रिक नीति विवरण जारी करने के संदर्भ में वित्त मंत्रालय द्वारा जारी किये गए बयान का पाठ इस प्रकार है - "हमने यह पाया है कि एमपीसी द्वारा यह निर्णय अंतर्निहित विश्लेषण के आलोक में लिया गया है जिसका अर्थ है : (i) 2017-18 के लिए वास्तविक जीवीए वृद्धि में 7.3 प्रतिशत से 6.7 प्रतिशत तक की गिरावट का पूर्वानुमान लगाया गया है, इससे उत्पादन अंतर को और बढ़ावा मिलेगा; और (ii) वर्ष की दूसरी छमाही में सीपीआई मुद्रास्फीति में मामूली वृद्धि के संशोधन का अनुमान व्यक्त किया गया है जिसका अर्थ है कि वर्ष 2017-18 के लिए कुल मिलाकर 4 प्रतिशत से भी कम औसत मुद्रास्फीति रहना। ![]() |
-रेपो रेट : 6.00%
-रिवर्स रेपो रेट : 5.75%
-मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी रेट (MSF) : 6.25%
-बैंक रेट : 6.25%
-कैश रिजर्व रेश्यो (CRR) : 4%
-एसएलआर : 20.00% से घटाकर 19.5%
-बेस रेट : 9.00% - 9.55%
-MCLR (Overnight) : 7.75% - 8.10%
-Savings Deposit Rate : 3.50% - 4.00%
- Term Deposit Rate > 1 Year: 6.25% - 6.75%
• CPI seen 4.2-4.6% in Oct-Mar
• Next MPC meeting on Dec 5-6
• Next MPC meeting on Dec 5-6
((फाइनेंस का फंडा: भाग-21, RBI की क्या भूमिका है (मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) के बारे में जानें (मौद्रिक पॉलिसी क्या है
कोई टिप्पणी नहीं