मुंबई, नोएडा समेत 8 प्रमुख शहरों में घरों की बिक्री घटी: PropEquity

प्रॉपर्टी बाजार में मंदी के बादल छंट नहीं रहे हैं। मंदी की वजह से देश के प्रमुख 8 शहरों - गुरुग्राम, नोएडा, मुंबई, कोलकाता, पुणे, हैदराबाद, बंगलुरू और चेन्नई में घरों की मांग में कमी आई है। रियल इस्टेट रिसर्च फर्म PropEquity की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल जुलाई-सितंबर के दौरान इन आठ शहरों में घरों की बिक्री में सालाना आधार पर 35 प्रतिशत कमी आई है। 

पिछले साल जुलाई-सितंबर में इन शहरों में जहां 34,809 यूनिट्स की बिक्री हुई थी वहीं इस साल इस अवधि में 22,699 यूनिट्स की बिक्री हुई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि घरों की बिक्री  दिसंबर तिमाही से जोर पकड़ेगी। 

जुलाई-सितंबर में घरों की बिक्री घटने के साथ-साथ नए प्रोजक्ट की लॉन्चिंग में भी गिरावट दर्ज की गई है। पिछले साल जुलाई-सितंबर के दौरान 24,900 नए प्रोजेक्ट लॉन्च किए गए थे जो  कि इस साल जुलाई-सितंबर में 83 प्रतिशत घटकर 4313 प्रोजेक्ट पर पहुंच गया। PropEquity के मुताबिक, डेवलपर्स का ज्यादा ध्यान अभी  RERA और GST के नियमों को पूरा करने पर लगा है।  

हालांकि, रीसेल और तैयार घरों की मांग स्थिर बनी हुई है। 

कोई टिप्पणी नहीं