ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC) का लोन हुआ सस्ता

रिजर्व बैंक की ब्याज दर पर अगले हफ्ते होने वाली बैठक से पहले बैंकों का बेस रेट घटाने (लोन सस्ता करने) का सिलसिला जारी है। एसबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा, आंध्रा बैंक के बाद ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC) ने भी बेस रेट में कटौती कर दी है। 

बैंक ने बसे रेट में 0.05 प्रतिशत की कमी करते हुए इसे 9.50 प्रतिशत सालाना से 9.45 प्रतिशत सालाना कर दिया है। यानी जिन लोगों ने बेस रेट के आधार पर लोन लिया था उनको अब कम EMI देना पड़ेगा। नई दरें 3 अक्टूबर से लागू होंगी। बेस रेट वह ब्याज दरें होता है जिसके नीचे बैंक लोन नहीं दे सकते हैं। ओबीसी ने इससे पहले इसी साल अप्रैल ने बेस रेट घटाकर 9.5 प्रतिशत किया था। 

कोई टिप्पणी नहीं