दुनिया में सबसे तेज ग्रोथ वाला देश, 125 करोड़ की आबादी, मल्टीनेशनल कंपनियों के ऊंचे पदों पर धाक, सेवा क्षेत्र में दुनियाभर में डंका, लेकिन वैश्विक इकोनॉमी में हमारी हिस्सेदारी कितनी है, जानते हैं। जानकर, चौंक जाएंगे। केवल 2.83%। ये हम नहीं कह रहे हैं, सरकार ने संसद में इसकी जानकारी दी है। इसके लिए वर्ल्ड बैंक रिपोर्ट का हवाला दिया गया है।
वर्ल्ड बैंक ग्रुप के मुताबिक, 2015 में भारत की जीडीपी US$ 2.095 खरब रही जबकि दुनिया की जीडीपी US$ 74 खरब थी। यानी वैश्विक जीडीपी के मुकाबले हमारी जीडीपी सिर्फ 2.83% ठहरी।
वर्ल्ड बैंक ने कहा है कि अगर भारत की जीडीपी ग्रोथ अमेरिकी डॉलर में 8% सालाना और फ्रांस और यूके की जीडीपी ग्रोथ 2.5 % सालाना मान लिया जाए, तो वैश्विक इकोनॉमी में भारत की हिस्सेदारी 2018 में फ्रांस और 2021 में यूके को पार कर जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें