डाओ जोंस शुक्रवार को भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद, सोने की चमक फीकी पड़ी, कच्चा तेल उछला

अमेरिकी और ज्यादातर यूरोपीय शेयर बाजार शुक्रवार को तेजी के साथ बंद हुए। अमेरिका के प्रमुख इंडेक्स डाओ जोंस, नैस्डेक, एस एंड पी 500 लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद होने में कामयाब रहे। 

बात अगर सोने और कच्चे तेल की करें तो सोना पिघला है जबकि कच्चे तेल में तेजी देखी गई। 

अमेरिका के डाओ जोंस ने 96.97 अंक, नैस्डेक ने 18.95 अंक और S&P 500 ने 8.23 अंकों की तेजी दर्ज की। उधर, ब्रिटेन के फुट्जी 100 इंडेक्स ने 29.25 अंक, फ्रांस के कैक 40 इंडेक्स ने 2.08 अंक जबकि जर्मनी के डैक्स ने 24.11 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार किया। 

-US क्रूड ( WTI) $0.86/बैरल बढ़कर $53.86 प्रति बैरल पर निपटा
-सोना अप्रैल वायदा $0.90/औंस गिरकर $1235.90/औंस पर पहुंचा 
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आने वाले कुछ हफ्तों में बड़े टैक्स सुधार की घोषणा का आश्वासन दिया है ताकि कंपनियों पर से टैक्स का बोझ कम हो सके। जानकारों का कहना है कि फिलहाल ब्याज दर कम है और कंपनियों के अच्छे नतीजे आ रहे हैं, अगर इसी बीच टैक्स में कटौती की जाती है तो इससे इकोनॉमी को काफी बल मिलेगा। उधर, ट्रंप ने चीन की वन चाइल्ड पॉलिसी का समर्थन कर दोनों देशों के बीच कुछ समय से चली आ रही तनातनी का मामला शांत पड़ता दिख रहा है। बाजार ने इसको भी सकारात्मक तौर पर लिया है। 

अमेरिकी-यूरोपीय बाजारों का प्रदर्शन-(शुक्रवार)
((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 
((जानें वो आंकड़े-सूचना-सरकारी फैसले और खबर, जो शेयर मार्केट पर डालते हैं असर
((ये दिसंबर तिमाही को कुछ Q2, कुछ Q3 तो कुछ Q4 क्यों बताते हैं ?
((कैसे करें शेयर बाजार में एंट्री 
((सामान खरीदने जैसा आसान है शेयर बाजार में पैसे लगाना
((खुद का खर्च कैसे मैनेज करें? 

((मेरा कविता संग्रह "जब सपने बन जाते हैं मार्गदर्शक"खरीदने के लिए क्लिक करें 

(ब्लॉग एक, फायदे अनेक

Plz Follow Me on: 
((पोंजी स्कीम: ये 7 काम करें, कंगाल होने से बचें ; Ponzi Scheme-How to save from
((निवेश: 5 गलतियों से बचें, मालामाल बनें Investment: Save from doing 5 mistakes
((पैसे से पैसा बनाने का'100-उम्र' मंत्र: जानिये क्या है? '100-Age' Rule of Investment

कोई टिप्पणी नहीं