ई-वीजा पर आने वाले पर्यटक जनवरी में 72% बढ़े, सबसे ज्यादा ब्रिटिश सैलानी आएं

जनवरी, 2017 में देश में विदेशी पर्यटक आगमन और ई-वीजा सुविधा का लाभ उठाने वाले विदेशी पर्यटक
  पर्यटन मंत्रालय आप्रवासन ब्यूरो (बीओआई) से प्राप्त राष्ट्रीयता-वार एवं बंदरगाहवार आंकड़ों के  आधार पर  विदेशी पर्यटकों के आगमन (एफटीए) के मासिक अनुमानों का संकलन करता । इसी के अनुसार जनवरी, 2016 की तुलना में जनवरी, 2017 के दौरान 16.5 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई, जो इसी अवधि के दौरान जनवरी, 2015 की तुलना में जनवरी, 2016 की 6.8 प्रतिशत की वृद्धि से अधिक है। जनवरी, 2016 में 0.88 लाख की तुलना में 1.52 लाख लोगों द्वारा ई-वीजा पंजीकरण करवाने से जनवरी, 2016 की तुलना में जनवरी, 2017 के दौरान ई-वीजा पर आने वाले पर्यटकों की संख्‍या में 72 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। स्‍पष्‍ट है कि 2017 में ई-वीजा सुविधा का लाभ उठाने वाले पर्यटकों का हिस्‍सा जनवरी, 2016 के 10.4 प्रतिशत से बढ़कर 15.5 प्रतिशत हो गया। इससे ई-वीजा सुविधा की सफलता का पता चलता है।
    पर्यटन मंत्रालय के बदलाव के रुख के बाद जनवरी 2017 से देश में विदेशी पर्यटकों का आगमन और ई-वीजा सुविधा का लाभ उठाने वाले विदेशी पर्यटकों का मासिक ब्‍यौरा पेश किया जाएगा।
     जनवरी, 2017 के दौरान विदेशी पर्यटक आगमन और ई-वीजा पर विदेशी पर्यटक आगमन के संदर्भ में महत्‍वपूर्ण बिन्‍दु निम्‍नलिखित हैं -
विदेशी पर्यटकों का आगमन (एफटीए) :
·         जनवरी, 2017 के दौरान एफटीए का आंकड़ा 9.83 लाख का रहा, जबकि जनवरी, 2016 में यह  8.44 लाख  और जनवरी, 2015  में 7.91 लाख था।
·         जनवरी, 2016 की तुलना में जनवरी, 2017 के दौरान एफटीए में 16.5 प्रतिशत की  वृद्धि दर्ज   की  गई, जबकि जनवरी, 2015 की तुलना में जनवरी, 216 में यह 6.8 प्रतिशत थी।
·         शीर्ष 15 स्रोत देशों में जनवरी, 2017 के दौरान भारत में एफटीए में सर्वाधिक हिस्सा अमेरिका (15.01 प्रतिशत) का रहा। इसके बाद हिस्‍सा क्रमश: बांग्लादेश (14.91 प्रतिशत), ब्रिटेन (11.11 प्रतिशत),  कनाडा (4.63 प्रतिशत), रूसी संघ (4.46 प्रतिशत), ऑस्ट्रेलिया (3.65 प्रतिशत),  मलेशि‍या (3.15 प्रतिशत), जर्मनी (2.92 प्रतिशत),  फ्रांस (2.89 प्रतिशत), चीन (2.54 प्रतिशत), श्रीलंका (2.45 प्रतिशत),  जापान (2.15 प्रतिशत), अफगानिस्‍तान (1.84 प्रतिशत), कोरिया गणराज्‍य (1.61 प्रतिशत), और नेपाल (1.60 प्रतिशत)  का रहा।
·         शीर्ष 15 हवाई अड्डों पर जनवरी 2017 के दौरान भारत में एफटीए में सर्वाधिक हिस्सा दिल्ली हवाई अड्डा (28.30 प्रतिशत) का रहा। इसके बाद हिस्सा क्रमशः मुंबई हवाई अड्डा  (18.23 प्रतिशत), हरिदासपुर लैंड चेक पोस्ट (8.17 प्रतिशत) , चेन्नई हवाई अड्डा  (7.32 प्रतिशत),  गोवा हवाई अड्डा  (6.51 प्रतिशत),  बेंगलुरू हवाई अड्डा  (5.32 प्रतिशत),  कोलकाता हवाई अड्डा  (4.32 प्रतिशत), कोच्चि हवाई अड्डा  (3.73 प्रतिशत),  अहमदाबाद हवाई अड्डा  (3.37 प्रतिशत), हैदराबाद हवाई अड्डा  (2.74 प्रतिशत), गेडे रेल (1.77 प्रतिशत), त्रिवेंद्रम हवाई अड्डा  (1.62 प्रतिशत), त्रिची हवाई अड्डा  (1.38 प्रतिशत), गोजदंगा लैंड चैक पोस्‍ट (1.08), और अमृतसर हवाई अड्डा  (1.02 प्रतिशत) का रहा। 
-वीजा पर विदेशी पर्यटक आगमन (एफटीए)
    जनवरी, 2016 में 0.88 लाख पर्यटकों के आगमन की तुलना में जनवरी, 2017 के  दौरान ई-वीजा पर कुल 1.52 लाख पयर्टकों का आगमन हुआ, जो 72.0 प्रतिशत अधिक था।
·         जनवरी, 2017 के दौरान ई-वीजा सुविधा का लाभ उठाने वाले 15 शीर्ष स्रोत देशों की प्रतिशत भागीदारी निम्‍नलिखित है-
ब्रिटेन (22.9 प्रतिशत), अमेरिका (13.6 प्रतिशत) और रूस संघ (8.3 प्रतिशत), चीन (6.3 प्रतिशत), फ्रांस (5.6 प्रतिशत), ऑस्‍ट्रेलिया (4.4 प्रतिशत), जर्मनी(4.1 प्रतिशत), कनाडा (3.6 प्रतिशत), कोरिया गणराज्‍य (3.2 प्रतिशत), उक्रेन (2.2 प्रतिशत) नीदरलैंड (1.6 प्रतिशत) दक्षिण अफ्रीका(1.4 प्रतिशत), सिंगापुर (1.3 प्रतिशत), मलेशिया (1.3 प्रतिशत), और स्‍वीडन (1.1 प्रतिशत)।
 जनवरी, 2017 के दौरान ई-वीजा पर शीर्ष 15 हवाई अड्डों की प्रतिशत भागीदारी निम्‍नलिखित है-
नई दिल्ली हवाई अड्डा (36.5 प्रतिशत), मुंबई हवाई अड्डा (20.5 प्रतिशत),  दाबोलिम (गोवा) हवाई अड्डा (16.2 प्रतिशत),  चेन्नई हवाई अड्डा (7.0 प्रतिशत), बेंगलुरू हवाई अड्डा (5.1 प्रतिशत), कोच्चि हवाई अड्डा (4.2 प्रतिशत), कोलकाता हवाई अड्डा (2.7 प्रतिशत), त्रिवेंद्रम हवाई अड्डा (2.0 प्रतिशत), हैदराबाद हवाई अड्डा (2.0 प्रतिशत, अहमदाबाद हवाई अड्डा (1.7 प्रतिशत), अमृतसर हवाई अड्डा (0.8 प्रतिशत), जयपुर हवाई अड्डा (0.5 प्रतिशत), त्रिची हवाई अड्डा (0.4 प्रतिशत), गया हवाई अड्डा (0.2 प्रतिशत) और लखनऊ हवाई अड्डा (0.1 प्रतिशत)
(Source: pib.nic.in)
(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 
((जानें वो आंकड़े-सूचना-सरकारी फैसले और खबर, जो शेयर मार्केट पर डालते हैं असर
((ये दिसंबर तिमाही को कुछ Q2, कुछ Q3 तो कुछ Q4 क्यों बताते हैं ?
((कैसे करें शेयर बाजार में एंट्री 
((सामान खरीदने जैसा आसान है शेयर बाजार में पैसे लगाना
((खुद का खर्च कैसे मैनेज करें? 

((मेरा कविता संग्रह "जब सपने बन जाते हैं मार्गदर्शक"खरीदने के लिए क्लिक करें 

(ब्लॉग एक, फायदे अनेक


Plz Follow Me on: 
((पोंजी स्कीम: ये 7 काम करें, कंगाल होने से बचें ; Ponzi Scheme-How to save from
((निवेश: 5 गलतियों से बचें, मालामाल बनें Investment: Save from doing 5 mistakes
((पैसे से पैसा बनाने का'100-उम्र' मंत्र: जानिये क्या है? '100-Age' Rule of Investment

कोई टिप्पणी नहीं