डिजिटल भुगतान विकल्प के लिए 17-18 दिसंबर को डिजिधन मेला लगेगा

डिजिटल भुगतान विकल्प के लिए 17-18 दिसंबर , 2016 को डिजिधन मेला लगेगा
डिजिटल भुगतान विकल्प के लोभों के बारे में जन जागरुकता जगाने के लिए इलेक्ट्रानिक्स तथा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में दो दिन(17-18 दिसंबर,2016) का डिजिधन मेला आयोजित कर रहा है। इस मेले का लक्ष्य डिजिटल लेनदेन के लिए यूजर को डाउनलोडिंग, इंस्टॉलिंग और विभिन्न डिजिटल भुगतान प्रणालियों की जानकारी देना है। इससे नागरिकों और व्यापारियों को डिजिधन बाजार के माध्यम से रियल टाइम डिजिटल लेनेदेन में सहयोग मिलेगा।

डिजिधन मेले में बैंकों, दूरसंचार कंपनियों, मोबाइल वॉलेट आपरेटरों, ट्रांसपोर्ट नेटवर्क कंपनियों , आधार सक्षम भुगतान प्रणाली(एईपीएस) वेंडरों ,डाक विभाग(विपणन एसोसियेशनों के माध्यम से)केंद्रीय भंडार जैसे कोआपरेटिव तथा सफल जैसे संगठित फल, सब्जी चेनों, मिल्क बूथों तथा कृषि उत्पाद बाजार समितियों के प्रतिनिधि भाग लेंगे।

मेले में भाग लेने वाले प्रतिनिधियों को डिजिटल भुगतान के लिए विभिन्न विकल्पों की जानकारी दी जाएगी। वे विजिटरों को विभिन्न ऐप्प की डाउनलोडिंग , इंस्टॉलिंग तथा डिजिटल लेनदेन करने में सहायता देंगे । दो दिन के मेले में लोगों को बैंक खाता खोलने, आधार नामांकन कराने तथा वर्तमान खातों को एईपीएस खाता सक्षम बनाने में सहायता दी जाएगी।

आधार नामांकन के इच्छुक नागरिकों से अपने साथ निम्नलिखित कागजात लाने का अनुरोध किया जाता हैः

• नाम और फोटो के साथ पहचान पत्र

• आवासीय पते का प्रमाण

• जन्म तिथि का प्रमाण(पैन कार्ड, पासपोर्ट तथा जन्म प्रमाण पत्र)

नागरिकों को ऐप्प सक्षम होने के लिए अपने बैंक खाते का विवरण रखना होगा।

व्यापारियों को उनके खातों को डिजिटल सक्षम बनाने के लिए निम्नलिखित कागजात रखने होंगेः

• कंपनी का प्रमाण

• पैन कार्ड(मालिक और कंपनी का)

• केवाईसी(ड्राइविंग लाइसेंस ,पासपोर्ट,आधार कार्ड,मतदाता पहचान पत्र)-कोई एक

• बैंक खाते का विवरण तथा आईएफएससी कोड

डिजिधन मेले के बाद राज्य तथा बैंक शाखा स्तर पर शिविर आयोजित किए जाएंगे। इस मेले का लक्ष्य शहरी लोगों को आकर्षित करना है। मेले में वाई-फाई सुविधा उपलब्ध होगी ताकि लोग मोबाइल ऐप्प डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकें।

कोई टिप्पणी नहीं