डाओ जोंस गुरुवार को 29 अंक लुढ़का, सोना और कच्चा तेल भी नरम पड़े

अमेरिकी और ज्यादातर यूरोपीय शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट जारी रही, जबकि सोने और कच्चे तेल की कीमतों में भी नरमी आई है। 

अमेरिका के डाओ जोंस ने 28.97 अंक, S&P 500 इंडेक्स ने 9.28 अंक जबकि नैस्डेक ने 47.16 अंक की नरमी दर्ज की। उधर, यूके के फुट्जी 100 इंडेक्स ने 54.91 अंक, फ्रांस के कैक 40 इंडेक्स ने 2.99 अंक और जर्मनी के डैक्स ने 45.05 अंक की कमजोरी के साथ कारोबार किया। 

-US क्रूड वायदा ( WTI) $0.68 या 1.50% गिरकर $44.66 प्रति बैरल पर पहुंचा
-US सोना दिसंबर वायदा (Gold Future For December Delivery) 
$4.90 प्रति औंस कमजोर होकर $1,303.30 प्रति औंस (1 औंस=31.1 ग्राम) पर बंद हुआ। 
((आज (04 नवंबर) के नतीजे: फाइजर, टाइटन, यूनाइटेड ब्रेवरीज, इलाहाबाद बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक, गति
((SBI के बाद ICICI बैंक ने होम लोन सस्ता किया, महिलाओं को मिलेगा 9.15% ब्याज पर होम लोन   


अमेरिकी-यूरोपीय बाजारों का प्रदर्शन-(गुरुवार)

एशियाई बाजारों का प्रदर्शन-(गुरुवार)


((डाओ जोंस बुधवार को 77 अंक लुढ़का, सोना $20 महंगा हुआ, कच्चा तेल फिर फिसला 
(("Share Market is really gambling without proper professional Training"   
'बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 
((जानें वो आंकड़े-सूचना-सरकारी फैसले और खबर, जो शेयर मार्केट पर डालते हैं असर
((ये दिसंबर तिमाही को कुछ Q2, कुछ Q3 तो कुछ Q4 क्यों बताते हैं ?
((कैसे करें शेयर बाजार में एंट्री 
((सामान खरीदने जैसा आसान है शेयर बाजार में पैसे लगाना
((खुद का खर्च कैसे मैनेज करें? 
(शेयर बाजार में उतरने से पहले डमी रूप में रफ कॉपी पर शेयर खरीदता-बेचता रहा: प्रशांत कुमार बशिष्ठ, रीटेल इन्वेस्टर
(ब्लॉग एक, फायदे अनेक

Plz Follow Me on: 

कोई टिप्पणी नहीं