निष्क्रिय पड़े PF अकाउंट वालों के लिए अच्छी खबर है। सरकार जल्द ही निष्क्रिय पड़े भविष्य निधि खातों पर 8.8% ब्याज चुकाने के लिए सेवानिवृत्ति कोष निकाय कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) को अधिकृत करने के लिए अधिसूचना जारी करेगी। केंद्रीय श्रम मंत्री बडारू दत्तात्रेय ने इसका जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली के दिशानिर्देशों के अनुरूप हमने ऐसे खातों पर भी ब्याज देने का निर्णय किया है ताकि उन्हें परिचालन में लाया जा सके।
>निष्क्रिय PFअकाउंट से जुड़ी खास बातें:
-करीब 9.70 करोड़ लोगों को होगा फायदा
-निष्क्रिय खातों पर 2011 से ब्याज नहीं दिया गया है
-निष्क्रिय PF अकाउंट में करीब 44,000 करोड़ रुपए
क्या होते हैं निष्क्रिय खाते या इनऑपरेटिव अकाउंट्स ?
बंद पड़े खाते या निष्क्रिय खाते या इनऑपरेटिव अकाउंट्स वह खाते हैं, जिनमें पिछले 36 महीनों यानी 3 सालों से ना ही कर्मचारी और ना ही कम्पनी की ओर से रकम डाले गए हों।
कितने लोगों को होगा फायदा?
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के इस फैसले से समाज के बड़े तबके को फायदा होगा। लगातार नौकरियां बदलने वाले कर्मचारियों को इससे फायदा होगा। 2015-16 के इकोनॉमिक सर्वे के मुताबिक कुल 15 करोड़
पी.एफ. खातों में से 9 करोड़ से अधिक खाते निष्क्रिय पड़े हैं। इनमें 44 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा रकम जमा हो सकते हैं।
'बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं!
((जानें वो आंकड़े-सूचना-सरकारी फैसले और खबर, जो शेयर मार्केट पर डालते हैं असर
((ये दिसंबर तिमाही को कुछ Q2, कुछ Q3 तो कुछ Q4 क्यों बताते हैं ?
((कैसे करें शेयर बाजार में एंट्री
((सामान खरीदने जैसा आसान है शेयर बाजार में पैसे लगाना
((खुद का खर्च कैसे मैनेज करें?
(शेयर बाजार में उतरने से पहले डमी रूप में रफ कॉपी पर शेयर खरीदता-बेचता रहा: प्रशांत कुमार बशिष्ठ, रीटेल इन्वेस्टर
(ब्लॉग एक, फायदे अनेक
Plz Follow Me on:
कोई टिप्पणी नहीं