सेबी ने जारी की 'गायब लिस्टेड कंपनियों' (Vanishing Companies) और प्रोमोटर्स की लिस्ट

शेयर बाजार नियामक सेबी ने 15 लिस्टेड कंपनियों और 80 प्रोमोटर्स/डायरेक्टर्स को कारण बताओ नोटिस जारी किया है है जिन्हें सेबी अचानक से गायब मानती हैं। कानून के मुताबिक वैसे कंपनी और प्रोमोटर्स/डायरेक्टर्स को गायब माना गया है जिन्होंने पिछले दो साल से रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (RoCs) को वैधानिक रिटर्न फाइल नहीं किया है, पिछले दो साल से स्टॉक मार्केट को रिटर्न फाइल करने में नाकाम रहे हैं, कंपनी जो अपने रजिस्टर्ड पते पर नहीं पाई गई, कंपनी के कोई डायरेक्टर या प्रोमोटर्स रजिसटर्ड पते पर नहीं पाए गए। आप भी जानिए ऐसी कंपनियों और ऐसे प्रोमोटर्स / डायरेक्टर के बारे में ....

ऐसी कंपनियों और ऐसे प्रोमोटर्स / डायरेक्टर के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें:
http://www.sebi.gov.in/cms/sebi_data/attachdocs/1477050739633.pdf

कोई टिप्पणी नहीं