इस सितंबर में खुदरा महंगाई दर 13 महीने के नीचले स्तर पर पहुंच गई है। ताजा सरकारी आंकड़ों के मुताबिक सितंबर में सालाना आधार पर खुदरा महंगाई दर (CPI) 4.31% दर्ज की गई, जो कि पिछले साल इसी अवधि में 4.41% थी और इस साल अगस्त में 5.05% थी।
अगर खुदरा खाद्य महंगाई दर की बात करें तो पिछले साल सितंबर में CFPI (खुदरा खाद्य महंगाई दर) 3.88% थी जो कि इस साल सितंबर में भी बिना कोई बदलाव के 3.88% री रही। इस साल अगस्त में CFPI 5.91%थी।
इस दौरान सब्जियों के दाम 7% से ज्यादा घटे हैं।
आपको बता दें कि सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय खुदरा मुद्रास्फीति के आकलन के लिये चुनिंदा शहरों तथा गांवों से आंकड़े एकत्रित करता है।
सितंबर 2016 (अस्थाई) अगस्त 2016 (अंतिम) सितंबर 2015 (अंतिम)
4.31 5.05 4.41
>उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक महंगाई दर (CFPI) (%):
सितंबर 2016 (अस्थाई) अगस्त 2016 (अंतिम) सितंबर 2015 (अंतिम)
3.88 5.91 3.88
CFPI- Consumer Food Price Index
((अगस्त में खुदरा महंगाई दर घटी, CPI@5.05%, CFPI@5.91%
((फाइनेंस का फंडा: भाग-12, CPI महंगाई क्या है
((फाइनेंशियल प्लानिंग (वित्तीय योजना) क्या है और क्यों जरूरी है?
((ये दिसंबर तिमाही को कुछ Q2, कुछ Q3 तो कुछ Q4 क्यों बताते हैं ?
((कैसे करें शेयर बाजार में एंट्री
((सामान खरीदने जैसा आसान है शेयर बाजार में पैसे लगाना
((खुद का खर्च कैसे मैनेज करें?
((जानें वो आंकड़े-सूचना-सरकारी फैसले और खबर, जो शेयर मार्केट पर डालते हैं असर
(शेयर बाजार में उतरने से पहले डमी रूप में रफ कॉपी पर शेयर खरीदता-बेचता रहा: प्रशांत कुमार बशिष्ठ, रीटेल इन्वेस्टर
(ब्लॉग एक, फायदे अनेक
Plz Follow Me on:
कोई टिप्पणी नहीं