सितंबर में विदेशी पर्यटक आगमन 13.4% बढ़ा, करीब 12 हजार करोड़ रुपए की कमाई, सबसे ज्यादा पर्यटक बांग्ला देश के

सितंबर, 2016 में विदेशी पर्यटक आगमन में सितंबर, 2015 की तुलना में 13.4 प्रतिशत की वृद्धि

      सितंबर, 2015 की तुलना में सितंबर 2016 में विदेशी पर्यटकों के आगमन में 13.4प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। सितंबर 2016 में सबसे अधिक बांग्‍लादेश और उसके बाद अमरीका और ब्रिटेन के पर्यटक आए। सितंबर 2016 में पर्यटन के जरिए 11,781करोड़ रूपये की विदेशी मुद्रा अर्जित की गई।<p><>
     पर्यटन मंत्रालय हर महीने आप्रवासन ब्‍यूरो (बीओआई) से राष्‍ट्रीयता वार, बंदरगाह वार और भारतीय रिजर्व बैंक से पर्यटन से विदेशी मुद्रा अर्जन (एफईई) के उपलब्‍ध आंकड़ों के आधार पर विदेशी पर्यटक आगमन का संकलन तैयार करता है। सितंबर, 2016 के दौरान विदेशी पर्यटक आगमन (एफटीए) और विदेशी विनिमय आय (एफईई) से संबंधित मुख्य बातें निम्नलिखित हैं:
विदेशी पर्यटक आगमन (एफटीए)
सितंबर, 2016 के दौरान 6.15 लाख विदेशी पर्यटकों का आगमन हुआ, जबकि सितंबर, 2015 के दौरान 5.42 लाख और सितंबर 2014 में 5.09 लाख पर्यटक देश में आए। सितंबर 2015 की तुलना में सितंबर 2016 में एफटीए में 13.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।
*जनवरी- सितंबर, 2016 के दौरान 10.5 प्रतिशत की वृद्धि के साथ एफटीए 62.07 लाख रहा, जबकि जनवरी- सितंबर 2014 की तुलना में जनवरी- सितंबर 2015 में 4.8 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ यह 56.15 लाख रहा था।
*सितंबर 2016 के दौरान भारत में विदेशी पर्यटक आगमन के मामले में शीर्ष 15 स्रोत देशों में से सबसे अधिक हिस्सेदारी प्रतिशत बांग्‍लादेश (20.58 प्रतिशत) की रही, उसके बाद अमेरिका (10.96 प्रतिशत)ब्रिटेन (7.9 प्रतिशत), श्रीलंका (3.98 प्रतिशत)मलेशिया (4.98प्रतिशत), चीन (3.36 प्रतिशत), जापान (2.79 प्रतिशत), कनाडा (2.58 प्रतिशत)जर्मनी (2.83 प्रतिशत)फ्रांस (2.15 प्रतिशत)ऑस्‍ट्रेलिया (3.47 प्रतिशत)नेपाल (2.16 प्रतिशत),सिंगापुर (2.08 प्रतिशत) अफगानिस्तान (1.57 प्रतिशत) तथा पाकिस्तान (1.36 प्रतिशत) है।
* सितंबर, 2016 के दौरान विदेशी पर्यटक आगमन के मामले में शीर्ष 15 हवाई अड्डों में से सबसे अधिक हिस्सेदारी प्रतिशत नई दिल्ली हवाई अड्डा (30.99 प्रतिशत) की रही। उसके बाद मुंबई हवाई अड्डा (16.28 प्रतिशत), हरिदासपुर लैंड चेक पोस्ट (11.62 प्रतिशत)चेन्नई हवाई अड्डा (8.30 प्रतिशत), बेंगलुरू हवाई अड्डा (6.01 प्रतिशत)कोच्चि हवाई अड्डा (3.22 प्रतिशत)हैदराबाद हवाई अड्डा (3.01 प्रतिशत)कोलकाता हवाई अड्डा (4.43प्रतिशत), गेदे रेल (2.28)त्रिवेंद्रम हवाई अड्डा (1.49 प्रतिशत)अहमदाबाद हवाई अड्डा (1.72 प्रतिशत)तिरुचिरापल्‍ली हवाई अड्डा (1.99 प्रतिशत), गोजादांगा लैंड चेक पोस्‍ट (1.29 प्रतिशत), अमृतसर (1.01 प्रतिशत) और अटारी-वाघा (0.99 प्रतिशत) की रही।
रूपये और अमरीकी डॉलर के संदर्भ में पर्यटन से भारत में अर्जित विदेशी मुद्रा (एफईई)
भारत में अर्जित विदेशी मुद्रा सितंबर, 2016 में 11,781 करोड़ रूपये रही। यह सितंबर 2015 में 10,415 करोड़ रूपये थी और सितंबर  2014 में 9,057 करोड़ रुपये।
*रूपये के संदर्भ में सितंबर 2014 की तुलना में सितंबर 2015 में एफईई की वृद्धि दर 15.0 प्रतिशत के मुकाबले सितंबर 2016 में 13.1 प्रतिशत रही।

*रूपए के संदर्भ में जनवरी- सितंबर 2016 के दौरान पर्यटन से एफईई 14.5 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,12,068 करोड़ रूपये रही, जबकि जनवरी- सितंबर 2014 की तुलना में जनवरी- सितंबर 2015 के दौरान 10.1 प्रतिशत की वृद्धि के साथ यह 97,843 करोड़ रूपये थी।

*अमरीकी डॉलर के संदर्भ में सितंबर 2016 के दौरान एफईई 1.765 बिलियन डॉलर रही,जबकि सितंबर 2015 में यह 1.573 बि‍लियन डॉलर और सितंबर 2014 में 1.488 बिलियन डॉलर रही।

*अमरीकी डॉलर के संदर्भ में सितंबर 2015 की तुलना में सितंबर 2016 में एफईई की वृद्धि दर 12.2 प्रतिशत रही, जबकि यह सितंबर 2014 की तुलना में सितंबर 2015 में 5.7 प्रतिशत थी।

Source: pib.nic.in

कोई टिप्पणी नहीं