डाओ जोंस बुधवार को 111 अंक उछला, ब्रेंट क्रूड 6% तक मजबूत, सोना और सस्ता हुआ

अमेरिकी और यूरोपीय शेयर बाजार बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुए। बात अगर सोने और कच्चे तेल की करें तो सोना $6.70/औंस  सस्ता हुआ जबकि बेंचमार्क ब्रेंट कूड वायदा की कीमत तेल निर्यातक देशों द्वारा नवंबर की बैठक में कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती के फैसले के बाद 6% तक बढ़ी।  माना जा रहा है कि 26-28 सितंबर को अल्जीरिया की राजधानी अल्जीयर्स में हुई बैठक के दौरान ओपेक में उत्पादन कटौती पर सहमति बनी है। ओपेक 30 नवंबर को वियना में बैठक करेगा।

अमेरिका के डाओ जोंस ने 110.94 अंक, S&P 500 इंडेक्स ने 11.44 अंक जबकि नैस्डेक ने 12.84 अंकों की बढ़त दर्ज की। उधर, यूके के फुट्जी 100 इंडेक्स ने 41.71 अंक, जर्मनी के डैक्स ने 76.86 अंक और फ्रांस के कैक 40 इंडेक्स ने 33.77 अंकों की तेजी के साथ कारोबार किया।

उधर, फेडरल रिजर्व की चैयरमैन जैनेट येलेन ने कांग्रेस के सामने ब्याज दर की मौजूदा नीति में बदलाव यानी ब्याज दर में बढ़ोतरी की कोई समय सीमा देने से इनकार कर दिया है। बता दें कि पिछले हफ्ते की बैठक में फेडरल रिजर्व ने ब्याज दर यानी फेड फंड्स रेट को 0.25-0.5% पर स्थिर रहने दिया था।

-US क्रूड वायदा ( WTI) $2.38/बैरल या 5.3% महंगा $47.05 प्रति बैरल पर बंद हुआ
-बेंचमार्क ब्रेंटक्रूड वायदा  $2.72/बैरल या 5.9% महंगा होकर $48.69 प्रति बैरल पर बंद हुआ
-US सोना दिसंबर वायदा (Gold Future For December Delivery) $6.70 प्रति 
औंस घटकर  $1,323.70 प्रति औंस (1 औंस=31.1 ग्राम) पर बंद हुआ। 

अमेरिकी-यूरोपीय बाजारों का प्रदर्शन-(बुधवार)

एशियाई बाजारों का प्रदर्शन-(बुधवार)

(डाओ जोंस मंगलवार को 133 अंक उछला, सोने और कच्चे तेल की कीमत में भारी गिरावट
((US डॉलर के लिए RBI रेफरेंस रेट (28 सितंबर)($1=₹ 66.4482)
((शेयर बाजार पर beyourmoneymanager के लेख 
((ये दिसंबर तिमाही को कुछ Q2, कुछ Q3 तो कुछ Q4 क्यों बताते हैं ?
((कैसे करें शेयर बाजार में एंट्री 
((सामान खरीदने जैसा आसान है शेयर बाजार में पैसे लगाना
((खुद का खर्च कैसे मैनेज करें? 
((जानें वो आंकड़े-सूचना-सरकारी फैसले और खबर, जो शेयर मार्केट पर डालते हैं असर
(शेयर बाजार में उतरने से पहले डमी रूप में रफ कॉपी पर शेयर खरीदता-बेचता रहा: प्रशांत कुमार बशिष्ठ, रीटेल इन्वेस्टर
(ब्लॉग एक, फायदे अनेक

Plz Follow Me on: 

कोई टिप्पणी नहीं