इस हफ्ते शेयर बाजार की नजर: क्या फेडरल रिजर्व बढ़ाएगा ब्याज दर?

पिछले कई दिनों से फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर पर लिए जाने वाले संभावित फैसले से संबंधित फेड अधिकारियों के बयानों और अमेरिकी डेटा के आधार पर शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। 

कोई अधिकारी कभी ब्याज बढ़ने संबंधित बयान दे देता है तो कोई ब्याज स्थिर रखने संबंधी बयान। लेकिन इस हफ्ते बुधवार को ब्याज के संबंध में सफाई आ जाएगी, क्योंकि मंगलवार और बुधवार को फेडरल रिजर्व की बैठक है। बैठक के बाद बुधवार को फेड चेयरमैन जैनेट येलेन अपना बयान देंगी। हालांकि बैठक से पहले ही अब संभावना जताई जा रही है कि फेड हो सकता है इस बैठक में ब्याज ना बढ़ाकर दिसंबर की बैठक में बढ़ाए। अमेरिका में करीब 9 साल के बाद पिछले साल दिसंबर में ब्याज दर में 0.25% की बढ़ोतरी की गई थी। 

((अमेरिका: ब्याज दर में 0.25% की बढ़ोतरी, 2006 के बाद पहली बढ़ोतरी 

उधर, ब्याज दर को लेकर दुनिया के शेयर बाजारों की नजर बैंक ऑफ जापान की बैठक पर भी है। बुधवार की सुबह बैंक ऑफ जापान का ब्याज दर पर फैसला आ जाएगा कि वो दर और घटाता है या फिर स्थिर रखता है। आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही बैंक ऑफ जापान ने ग्रोथ और महंगाई बढ़ाने के लिए ब्याज दर को निगेटिव या शून्य से भी नीचे कर दिया था।  

((शेयर बाजार पर beyourmoneymanager के लेख 
((ये दिसंबर तिमाही को कुछ Q2, कुछ Q3 तो कुछ Q4 क्यों बताते हैं ?
((कैसे करें शेयर बाजार में एंट्री 
((सामान खरीदने जैसा आसान है शेयर बाजार में पैसे लगाना
((खुद का खर्च कैसे मैनेज करें? 
((जानें वो आंकड़े-सूचना-सरकारी फैसले और खबर, जो शेयर मार्केट पर डालते हैं असर
(शेयर बाजार में उतरने से पहले डमी रूप में रफ कॉपी पर शेयर खरीदता-बेचता रहा: प्रशांत कुमार बशिष्ठ, रीटेल इन्वेस्टर
(ब्लॉग एक, फायदे अनेक

Plz Follow Me on: 

कोई टिप्पणी नहीं