शेयर बाजार में EPFO के निवेश की सीमा 5% से बढ़ाकर 10% की गई, शानदार रिटर्न को देखकर किया गया फैसला

सरकार ने ETF (Exchange Traded Fund) में कर्मचारी भविष्य निधि यानी EPFO के निवेश की सीमा बढ़ाने का फैसला किया है। मौजूदा नियम के मुताबिक, कुल EPFO की 5% रकम ETF में निवेश करने की मंजूरी मिली हुई है  जिसे बढ़ाकर अब 10% किया गया है। श्रम और रोजगार राज्य मंत्री बंडारू दत्तात्रेय का कहना है कि ETF में निवेश पर अच्छे रिटर्न को देखते हुए सरकार ने इसमें निवेश बढ़ाने का फैसला किया है। 

वित्त वर्ष 2015-16 में  ETF में 6577 करोड़ रुपए का निवेश किया गया, जिससे 13.24% का रिटर्न मिला। अप्रैल 2016 से अगस्त 2016 के दौरान इल निवेश पर रिटर्न धीरे-धीरे और बढ़ रहा है। आपको बता दें EPFO की 5% रकम सेंसेक्स और निफ्टी में निवेश किया जाता है। 

कोई टिप्पणी नहीं