अगस्त में विदेशी पर्यटक आगमन 12% बढ़ा, 12,903 करोड़ रुपए की कमाई

अगस्‍त, 2016 में विदेशी पर्यटक आगमन में अगस्‍त, 2015 की तुलना में 11.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी
अगस्‍त, 2016 के दौरान विदेशी पर्यटक आगमन में सबसे अधिक भागीदारी बांग्‍लादेशउसके बाद अमरीका और ब्रिटेन की रही
अगस्‍त 2016 में पर्यटन के जरिए 12,903 करोड़ रूपये की विदेशी मुद्रा अर्जित हुई

अगस्‍त, 2015 की तुलना में अगस्‍त 2016 में विदेशी पर्यटकों के आगमन में 11.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। अगस्‍त 2016 में सबसे अधिक बांग्‍लादेश और उसके बाद अमरीका और ब्रिटेन के पर्यटक आए। अगस्‍त 2016 में पर्यटन के जरिए 12,903 करोड़ रूपये की विदेशी मुद्रा अर्जित की गई।
      पर्यटन मंत्रालय हर महिने आप्रवासन ब्‍यूरो (बीओआई) से राष्‍ट्रीयता वार, बंदरगाह वार और भारतीय रिजर्व बैंक से पर्यटन से विदेशी मुद्रा अर्जन (एफईई) के उपलब्‍ध आंकड़ों के आधार पर विदेशी पर्यटक आगमन का संकलन तैयार करता है। अगस्‍त, 2016 के दौरान विदेशी पर्यटक आगमन (एफटीए) और विदेशी विनिमय आय (एफईई) से संबंधित मुख्य बातें निम्नलिखित हैं: 
विदेशी पर्यटक आगमन (एफटीए)
·                अगस्‍त, 2016 के दौरान 6.70 लाख विदेशी पर्यटकों का आगमन हुआ, जबकि अगस्‍त 2015 के दौरान 5.99 लाख और अगस्‍त 2014 में 5.76 लाख पर्यटक देश में आए। अगस्‍त 2015 की तुलना में अगस्‍त 2016 में एफटीए में 11.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।
·                     जनवरी-अगस्‍त, 2016 के दौरान 10.2 प्रतिशत की वृद्धि के साथ एफटीए 55.92 लाख रहा,जबकि जनवरी-अगस्‍त 2014 की तुलना में जनवरी-अगस्‍त 2015 में 4.6 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ यह 50.73 लाख रहा था।
·                     अगस्‍त 2016 के दौरान भारत में विदेशी पर्यटक आगमन के मामले में शीर्ष 15 स्रोत देशों में से सबसे अधिक हिस्सेदारी प्रतिशत बांग्‍लादेश (16.61 प्रतिशत) की रही, उसके बाद अमेरिका (12.59 प्रतिशत)ब्रिटेन (10.57 प्रतिशत), श्रीलंका (5.92 प्रतिशत)मलेशिया (3.41 प्रतिशत),चीन (2.77 प्रतिशत), जापान (2.75 प्रतिशत), कनाडा (2.63 प्रतिशत)जर्मनी (2.57 प्रतिशत),फ्रांस (2.54 प्रतिशत)ऑस्‍ट्रेलिया (2.40 प्रतिशत)ओमान (2.19 प्रतिशत)नेपाल (1.95प्रतिशत), सिंगापुर (1.91 प्रतिशत) और संयुक्‍त अरब अमीरात (1.68 प्रतिशत) का है।
·                     अगस्‍त, 2016 के दौरान विदेशी पर्यटक आगमन के मामले में शीर्ष 15 हवाई अड्डों में से सबसे अधिक हिस्सेदारी प्रतिशत नई दिल्ली हवाई अड्डा (28.38 प्रतिशत) की रही। उसके बाद मुंबई हवाई अड्डा (17.32 प्रतिशत)चेन्नई हवाई अड्डा (10.17 प्रतिशत), हरिदास पुर लैंड चैक पोस्‍ट (9.10 प्रतिशत)बेंगलुरू हवाई अड्डा (6.83 प्रतिशत)कोच्चि हवाई अड्डा (5.08प्रतिशत)हैदराबाद हवाई अड्डा (3.98 प्रतिशत)कोलकाता हवाई अड्डा (3.93 प्रतिशत), गेदे रेल (2.05)त्रिवेंद्रम हवाई अड्डा (1.72 प्रतिशत)अहमदाबाद हवाई अड्डा (1.68 प्रतिशत),तिरुचिरापल्‍ली हवाई अड्डा (1.64 प्रतिशत), गोजादांगा लैंड चेक पोस्‍ट (1.07 प्रतिशत),अमृतसर (1.05 प्रतिशत) और अटारी-वाघा (1.05 प्रतिशत) की रही।
रूपये और अमरीकी डॉलर के संदर्भ में पर्यटन से भारत में अर्जित विदेशी मुद्रा (एफईई) 
·         अगस्‍त 2015 में 11,411 करोड़ रूपये और अगस्‍त 2014 में 10,385 करोड़ रूपये की एफईई की तुलना में अगस्‍त 2016 के दौरान एफईई 12,903 करोड़ रूपये रही।
·          रूपये के संदर्भ में अगस्‍त 2014 की तुलना में अगस्‍त 2015 में एफईई की वृद्धि दर 9.9 प्रतिशत के मुकाबले अगस्‍त 2016 में 13.1 प्रतिशत रही। 
·          रूपए के संदर्भ में जनवरी-अगस्‍त 2016 के दौरान पर्यटन से एफईई 14.7 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,00,287 करोड़ रूपये रही, जबकि जनवरी-अगस्‍त 2014 की तुलना में जनवरी-अगस्‍त 2015 के दौरान 9.6 प्रतिशत की वृद्धि के साथ यह 87,428 करोड़ रूपये थी। 
·          अमरीकी डॉलर के संदर्भ में अगस्‍त 2016 के दौरान एफईई 1.927 बिलियन डॉलर रहीजबकि अगस्‍त 2015 में यह 1.752 बि‍लियन डॉलर और अगस्‍त 2014 में 1.706 बिलियन डॉलर रही।
·          अमरीकी डॉलर के संदर्भ में अगस्‍त 2015 की तुलना में अगस्‍त 2016 में एफईई की वृद्धि दर 10 प्रतिशत रही, जबकि यह अगस्‍त 2014 की तुलना में अगस्‍त 2015 में 2.7 प्रतिशत थी।
·          अमरीकी डॉलर के संदर्भ में जनवरी-अगस्‍त 2016 के दौरान पर्यटन से एफईई 7.8 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14.922 बिलियन अमरीकी डॉलर रही, जबकि जनवरी-अगस्‍त 2014 की तुलना में जनवरी-अगस्‍त 2015 के दौरान 4.9 प्रतिशत की वृद्धि के साथ यह 13.839 बिलियन अमरीकी डॉलर थी। 
Source: pib.nic.in

कोई टिप्पणी नहीं