इस रक्षाबंधन पर बहना को सामाजिक सुरक्षा बीमा भेंट करें: PM; जानिए इन योजनाओं के बारे में

"कलाई में प्यार" के बदले बहनों को सामाजिक सुरक्षा का तोहफा दें: PM 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने "मन की बात" प्रोग्राम में लोगों से इस रक्षाबंधन में अपनी बहनों को सामाजिक सुरक्षा से  जुड़ी बीमा योजना प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना या जीवन ज्योति बीमा योजना भेंट करने की अपील की है। आइए जानते हैं प्रधानमंत्री ने इस संबंध में "मन की बात" में और क्या-क्या कहा...

मेरे प्यारे देशवासियो, वर्षा की ऋतु के साथ-साथ हमारे देश में त्योहारों की भी ऋतु रहती है। आने वाले दिनों में सब दूर मेले लगे होंगें। मंदिरों में, पूजाघरों में उत्सव मनाए जाते होंगे और आप भी घर में भी, बाहर भी उत्सव में जुड़ जाते होंगे। रक्षाबंधन का त्योहार हमारे यहाँ एक विशेष महत्व का त्योहार है। पिछले साल की भाँति इस साल भी रक्षाबंधन के अवसर पर अपने देश की माताओं-बहनों को क्या आप प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना या जीवन ज्योति बीमा योजना भेंट नहीं कर सकते ? सोचिए, बहन को ऐसी भेंट दें, जो उसको जीवन में सचमुच में सुरक्षा दे। इतना ही नहीं, हमारे घर में खाना बनाने वाली महिला होगी, हमारे घर में साफ़-सफ़ाई करने वाली कोई महिला होगी, गरीब माँ की बेटी होगी यह रक्षाबंधन के त्योहार पर उनको भी तो सुरक्षा बीमा योजना या जीवन ज्योति बीमा योजना भेंट दे सकते हैं आप और यही तो सामाजिक सुरक्षा है, यही तो रक्षाबंधन का सही अर्थ है।

क्या है प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना या प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना? 


>क्या है प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना: 
-प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का वार्षिेक प्रीमियम मात्र 12 रुपए है।
-इस बीमा योजना के अंतर्गत 12 रुपए वार्षिक प्रीमियम पर दुर्घटना बीमा
किया जाएगा। यह योजना 18 – 70 साल के लोगों के लिए है।
-यदि इस योजना के अंतर्गत बीमित व्‍यक्ति (इंश्योर्ड पर्सन) की दुर्घटना में मौत हो
जाती है, या फिर हादसे में दोनों आंखें या दोनो हाथ या दोनों पैर खराब हो जाते हैं,
तो उसे 2 लाख रुपए मिलेंगें।
-प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना  की घोषणा वित्तमंत्री अरुण जेटली ने 28 फरवरी
2015 को अपने वार्षिक बजट 2015-16 में की ।


>क्या है जीवन ज्योति बीमा योजना: 
-प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना भारत सरकार द्वारा समर्थित एक जीवन बीमा योजना है।
-इसकी शुरुआत कोलकाता में 9 मई 2015 को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की थी।
-बीमा धारक की उम्र 18 साल से ऊपर और अ‍धकतम 50 साल होनी चाहिये। उसके नाम पर
बैंक में जमा खाता होना अनिवार्य है।
- इस योजना को लेने वाले व्यक्ति अगर 50 साल के हो गये हैं, तो 55 साल की उम्र तक प्रीमियम
भर कर अपना बीमा करवा सकते हैं।
-हर साल प्रीमियम की राशि 330 रुपए होगी। यह आपके अकाउंट से ऑटोमेटिक कट
जायेगा।
-प्रीमियम उसी बैंक खाते से कटेगा, जिसके अंतर्गत आप इस योजना में पंजीकरण करवायेंगे।
- इस योजना में 2 लाख रुपए का बीमा है। जो परिजनों को किसी भी कारण से मृत्यु होने
पर मिलता है।
-इस योजना का लाभ आप एलआईसी या अन्य इंश्योरेंस कंपनी के माध्यम से एवं बैंकों
के माध्यम से उठा सकते हैं।
-इस योजना को लेने के लिये आप बैंक की शाखा से संपर्क करें, जहां आपका अकाउंट है।
वहां आपको एक साधारण फॉर्म मिलेगा, जिसे भरकर आपको जमा करना होगा!


((रोज एक रुपए से भी कम बचाएं, अपना लाइफ इंश्योरेंस करवाएं
((यहां कल क्या हो, किसने जाना...इसलिए इंश्योरेंस जरूर करवाना
((डिमैट हो जब आपकी इंश्योरेंस Policy, जीवन बने तनावमुक्त और Easy
((ऑफर डॉक्यूमेंट पढ़े बिना, इंश्योरेंस पॉलिसी कभी ना लेना
((इंश्योरेंस पॉलिसी की बढ़ती मिस-सेलिंग,सरकार, IRDA बेबस, क्या करेंगे आप
बीमा बेमिसाल: भाग-1, बीमा क्या है 
बीमा बेमिसाल: भाग-2, इंश्योरर, इंश्योर्ड, प्रीमियम, रिस्क मैनेजमेंट के मायने 
बीमा बेमिसाल: भाग-3, इन्डेम्निटी,इंश्योरेंस पॉलिसी का मतलब
बीमा बेमिसाल: भाग-4, कहां से करवाएं इंश्योरेंस 
बीमा बेमिसाल: भाग-5, जीवन बीमा, हेल्थ इंश्योरेंस जरूरी क्यों
बीमा बेमिसाल: भाग-6, लाइफ इंश्योरेंस Vs जनरल इंश्योरेंस 
बीमा बेमिसाल: भाग-7, टॉप अप हेल्थ इंश्योरेंस कितना जरूरी 
बीमा बेमिसाल: भाग-8, फैमिली फ्लोटर प्लान कितना फायदेमंद 
((साधारण बीमा (Non-Life or General Insurance) कंपनियों की सूची
((जीवन बीमा (Life Insurance) कंपनियों की पूरी सूची
((कैसे करें शेयर बाजार में एंट्री 

1 टिप्पणी