राज्यों से मिली सूचनाओं के मुताबिक 12 अगस्त, 2016 तक कुल बुआई क्षेत्र 954.18 लाख हेक्टेयर है, जबकि बीते साल समान अवधि में यह आंकड़ा 895.91 लाख हेक्टेयर था। इस दौरान धान, मोटे अनाज, दलहन और तिलहन का रकबा बढ़ा है जबकि गन्ना, कपास, जूट एवं मंस्ता का रकबा घटा है।
इस दौरान धान की बुआई/ रोपनी 326.08 लाख हेक्टेयर, दलहन की 130.17 लाख हेक्टेयर, मोटे अनाजों की 173.56 लाख हेक्टेयर, तिलहन की 172.25 लाख हेक्टेयर, गन्ने की 45.54 लाख हेक्टेयर तथा कपास की 99.03 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बुआई कर ली गई है।
((5 अगस्त तक खरीफ फसलों की बुआई 885 लाख हेक्टेयर में
(खुद के पैसे, खर्च करें कैसे; जानें 50:30:20 फॉर्मूले से
((खुद का खर्च कैसे मैनेज करें?
((जानें वो आंकड़े-सूचना-सरकारी फैसले और खबर, जो शेयर मार्केट पर डालते हैं असर
(ब्लॉग एक, फायदे अनेक
Plz Follow Me on:
कोई टिप्पणी नहीं