जीएसटी ज्ञान GST Gyan-3: केन्‍द्र और राज्‍य स्‍तर पर कौन से करों को जीएसटी में शामिल किया जा रहा है

प्रश्‍नः 3.  केन्‍द्र और राज्‍य स्‍तर पर कौन से करों को जीएसटी में शामिल किया जा रहा है?
उत्‍तरः
केन्‍द्रीय स्‍तर निम्‍नलिखित करों को शामिल किया जा रहा है –
ए- केन्‍द्रीय उत्‍पाद शुल्‍क
बी- अतिरिक्त उत्पाद शुल्क,
सी- सेवा कर,
डी- अतिरिक्त सीमा शुल्क आमतौर पर जिसे काउंटरवेलिंग
ड्यूटी के रूप में जाना जाता है, और
ई- सीमा शुल्क का विशेष अतिरिक्त शुल्क।

>राज्य स्तर पर, निम्न करों को शामिल किया जा रहा है:
ए- राज्य मूल्‍य संवर्धन कर/ बिक्री कर
बी- मनोरंजन कर (स्थानीय निकायों द्वारा लागू करों को छोड़कर), केंद्रीय बिक्री कर
(केंद्र द्वारा लागू और राज्‍य द्वारा वसूल किये जाने वाला)
सी- चुंगी और प्रवेश कर,
डी- खरीद कर,
ई- विलासिता कर, और
एफ- लॉटरी, सट्टा और जुआ पर कर।

जीएसटी ज्ञान GST Gyan-2: जीएसटी से क्‍या लाभ हैं?
जीएसटी ज्ञान GST Gyan-1: जीएसटी क्‍या है और यह किस प्रकार काम करता है?

कोई टिप्पणी नहीं