इस वित्त वर्ष जुलाई तक प्रत्यक्ष कर संग्रह 24% बढ़ा (सालाना)

सरकार ने इस वित्त वर्ष जुलाई तक सालाना आधार पर प्रत्यक्ष कर संग्रह में 24.01% बढ़ोत्तरी की जानकारी दी है। इस वित्त वर्ष में जुलाई तक प्रत्यक्ष कर के तौर पर 1.59 लाख करोड़ रुपए संग्रह किया गया है जो कि इस वित्त बजट अनुमान का 18.82 % है। अप्रैल-जुलाई 2016 में 64,181 करोड़ रुपए रिफंड के तौर पर जारी किया गया है जो कि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के मुकाबले 10.43% है। 

बात अगर कॉर्पोरेट इनकम टैक्स (CIT) संग्रह की करें तो इसमें इस दौरान 11.65%  और पर्सनल इनकम टैक्स (PIT) संग्रह 31.47% बढ़ा है। 

कोई टिप्पणी नहीं