अमेरिकी शेयर बाजार बुधवार को मिले-जुले रुझान के साथ जबकि यूरोपीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। उधर, दो दिनों की बैठक के बाद फेडरल रिजर्व ने ब्याज दर को स्थिर रखने का फैसला किया। बात अगर सोने और कच्चे तेल की करें तो सोने में और सुधार हुआ है जबकि कच्चे तेल में गिरावट जारी है।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल बुधवार करीब 2.5% लुढ़का, जिससे भारत में डीजल, पेट्रोल की कीमतों में एक बार से महीने के अंत में कमी आने की उम्मीद बढ़ी है।
अमेरिका के डाओ जोंस ने 1.58 अंक और S&P 500 इंडेक्स ने 2.60 अंक की नरमी जबकि नैस्डेक ने 29.76 अंकों की तेजी दर्ज की। उधर, यूके के फुट्जी 100 इंडेक्स ने 26.40 अंक, फ्रांस के कैक 40 इंडेक्स ने 52.19 अंक और जर्मनी के डैक्स ने 71.79 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार किया।
-ग्लोबल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा $1.32 या 2.9% गिरकर $43.55 प्रति बैरल पर पहुंचा
-सोना अगस्त वायदा (Gold Future For August Delivery) $5.90 प्रति औंस महंगा होकर
$1,326.70 प्रति औंस (1 औंस=31.1 ग्राम) पर बंद हुआ।
अमेरिकी-यूरोपीय बाजारों का प्रदर्शन-(बुधवार)
एशियाई बाजारों का प्रदर्शन-(बुधवार)
((डाओ जोंस मंगलवार को 19 अंक लुढ़का, फेड के फैसले पर नजर, सोना चमका, कच्चा तेल फिसला
((US डॉलर के लिए RBI रेफरेंस रेट (27 जुलाई)($1=₹ 67.2362)
((शेयर बाजार पर beyourmoneymanager के लेख
((ये दिसंबर तिमाही को कुछ Q2, कुछ Q3 तो कुछ Q4 क्यों बताते हैं ?
((कैसे करें शेयर बाजार में एंट्री
((सामान खरीदने जैसा आसान है शेयर बाजार में पैसे लगाना
((खुद का खर्च कैसे मैनेज करें?
((जानें वो आंकड़े-सूचना-सरकारी फैसले और खबर, जो शेयर मार्केट पर डालते हैं असर
(ब्लॉग एक, फायदे अनेक
Plz Follow Me on:
कोई टिप्पणी नहीं