हेल्थ इंश्योरेंस खरीदने वालों के लिए जरूरी खबर

इन्डेम्निटी हेल्थ प्रोडक्ट बेचने पर रोक 
अगर आप हेल्थ इंश्योरेंस खरीदने जा रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। बीमा नियामक IRDA यानी इंश्योरेंस रेगुलेटरी और डेवलपमेंट अथॉरिटी ने जीवन बीमा कंपनियों द्वारा इन्डेम्निटी हेल्थ प्रोडक्ट बेचने पर रोक लगा दी है। कुल हेल्थ प्रोडक्ट बाजार में इन्डेम्निटी हेल्थ प्रोडक्ट की हिस्सेदारी 90% है। इस प्रोडक्ट के तहत डॉक्टर के पास इलाज करवाने के बाद रीइम्बर्समेंट के लिए दावा करना होता है।   

IRDA ने इस तरह की मौजूदा पॉलिसी को वापस लेने का भी आदेश दिया है। उसने कंपनियों से कहा है कि तीन महीने के भीतर इन्डेम्निटी हेल्थ प्रोडक्ट को वापस ले लें लेकिन कॉन्ट्रैक्ट को पॉलिसी टर्म तक चलने दें। हालांकि बीमा रेगुलेटर ने कंपनियों के हेल्थ और बचत मिश्रित (Combined) प्रोडक्ट लॉन्च करने की मंजूरी दे दी है।   

((यहां कल क्या हो, किसने जाना...इसलिए इंश्योरेंस जरूर करवाना
((डिमैट हो जब आपकी इंश्योरेंस Policy, जीवन बने तनावमुक्त और Easy
((ऑफर डॉक्यूमेंट पढ़े बिना, इंश्योरेंस पॉलिसी कभी ना लेना
((इंश्योरेंस पॉलिसी की बढ़ती मिस-सेलिंग,सरकार, IRDA बेबस, क्या करेंगे आप
(ब्लॉग एक, फायदे अनेक

Plz Follow Me on: 

कोई टिप्पणी नहीं