PAN और TAN अब एक दिन के भीतर मिल जाएगा, जानिए कैसे

पेन और टेन जल्‍द आवंटित करने के लिए नई आवेदन प्रक्रिया
कंपनी आवेदकों को पेन और टेन जल्‍द आवंटित करने के वास्‍ते पेन सेवा प्रदाता कंपनियों- मैसर्स एनएसडीएल ई-जीओवी और मैसर्स यूटीआईआईटीएसएल के पोर्टल पर डिजिटल हस्‍ताक्षर प्रमाण पत्र (डीएससी) आधारित आवेदन प्रक्रियाएं शुरू की गई हैं। नई प्रक्रिया के अंतर्गत वैध ऑनलाइन आवेदन भरने के बाद एक दिन के भीतर पेन और टेन दे दिये जायेंगे।

इसी प्रकार पेन सेवा प्रदाता मैसर्स एनएसडीएल ई-जीओवी की पोर्टल पर व्‍यक्तिगत पेन के लिए आवेदकों के वास्‍ते एक नया आधार से जुड़ी ई-हस्‍ताक्षर आवेदन प्रक्रिया उपलब्‍ध है। उपरोक्‍त आवेदन के लिये यूआरएल लिंक विभागीय वेबसाइट ‘incometaxindia.gov.in’. के महत्‍वपूर्ण लिंक पर उपलब्‍ध है।

मैसर्स एनएसडीएल ई-जीओवी के जरिये पेन आवेदन में आधार से जुड़ा ई-हस्‍ताक्षर शुरू होने से न केवल कागज रहित, परेशानी मुक्‍त पेन आवेदन प्रक्रिया सुनिश्चित होगी बल्कि इससे काफी हद तक डुप्‍लीकेट पेन की समस्‍या को कम किया जा सकेगा।

कोई टिप्पणी नहीं