मार्च 2016 के अंत में भारत का बाह्य ऋण
मानक प्रथा के अनुसार मार्च और जून को समाप्त होने वली तिमाहियों के लिए भारत के बाह्य ऋण से संबंधित आंकड़े भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा एक तिमाही के अंतराल पर जारी किए जाते हैं और सितंबर तथा दिसंबर तिमाहियों के आंकड़े वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी किए जाते हैं। मार्च 2016 को समाप्त हुई तिमाही के लिए रुपया तथा अमरीकी डॉलर में बाह्य ऋण के आंकड़े और इससे पहले के तिमाहियों के संशोधित आंकड़े क्रमश: विवरण 1 और 2 में दिए गए हैं। मार्च 2016 के अंत में भारत के बाह्य ऋण से संबंधित प्रमुख गतिविधियां नीचे प्रस्तुत हैं।
मुख्य अंश
मार्च 2016 के अंत में भारत के बाह्य ऋण में मुख्य रूप से अनिवासी भारतीयों की बकाया जमाराशियों में वृद्धि के कारण मार्च 2015 के अंत में अपने स्तर से 2.2 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। इसके अलावा बाह्य ऋण की मात्रा में वृद्धि आंशिक रूप से मूल्य निर्धारण प्रतिलाभों के कारण कम हो गई जिसका कारण भारतीय रुपया और अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में अमरीकी डॉलर का अधिमूल्यन था। मार्च 2016 के अंत में बाह्य ऋण/जीडीपी अनुपात 23.7 प्रतिशत रहा जो मार्च 2015 के अपने 23.8 प्रतिशत के स्तर से थोड़ा कम रहा।
मार्च 2016 के अंत में भारत के बाह्य ऋण से संबंधित प्रमुख अंश नीचे दिए गए हैं:
- भारत का बाह्य ऋण मार्च 2016 के अंत में 485.6 बिलियन अमरीकी डॉलर था जिसमें मार्च 2015 के स्तर से 10.6 बिलियन अमरीकी डॉलर की वृद्धि दर्ज की गई (सारणी 1)।
- भारतीय रुपया और अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में अमरीकी डॉलर के अधिमूल्यन के कारण मूल्य निर्धारण प्रतिलाभ 5.9 बिलियन अमेरिकी डॉलर था। मूल्यनिर्धारण प्रभाव को छोड़कर मार्च 2016 के अंत में बाह्य ऋण में वृद्धि मार्च 2015 के स्तर से 16.4 बिलियन अमरीकी डॉलर तक हो गई होती।
- वाणिज्यिक उधार बाह्य ऋण का सबसे बड़ा घटक बना रहा जिसकी हिस्सेदारी 37.3 प्रतिशत रही। इसके बाद अनिवासी भारतीयों की जमाराशियों (26.1 प्रतिशत) और अल्पावधि व्यापार ऋण (16.5 प्रतिशत) की हिस्सेदारी रही।
- कुल ऋण में अल्पावधि ऋण (मूल परिपक्वता) की हिस्सेदारी में पिछले वर्ष की इस तिमाही से गिरावट देखी गई। इसी प्रकार विदेशी मुद्रा भंडारों की तुलना में अल्पावधिक ऋण (मूल परिपक्वता) मार्च 2016 के अंत में घटकर 23.1 प्रतिशत हो गई (मार्च 2015 के अंत में 25.0 प्रतिशत)।
- अवशिष्ट परिपक्वता आधार पर, मार्च 2016 के अंत में अल्पावधिक ऋण कुल बाह्य ऋण का 42.6 (मार्च 2015 के अंत में 38.2 प्रतिशत) प्रतिशत रहा और कुल विदेशी मुद्रा भंडार का 57.4 प्रतिशत रहा (मार्च 2015 में 53.2 प्रतिशत) (सारणी 2)। अल्पावधिक ऋण में वृद्धि (अवशिष्ट परिपक्वता) मुख्य रूप से वर्ष 2013 में विशेष स्वैप योजना के अंतर्गत जुटाई गई एफसीएनआर(बी) जमाराशियों की परिपक्वता के कारण देय भुगतान दर्शाती है।
- अमरीकी डॉलर मूल्यवर्गांकित ऋण भारत के विदेशी ऋण का सबसे बड़ा घटक रहा जिसकी मार्च 2016 में 57.1 प्रतिशत हिस्सेदारी रही। इसके बाद भारतीय रुपया (28.9 प्रतिशत), एसडीआर (5.8 प्रतिशत), जापानी येन (4.4 प्रतिशत) और यूरो (2.5 प्रतिशत) की हिस्सेदारी रही।
- उधारकर्ता श्रेणियों में, सरकार का बकाया ऋण और गैर-सरकारी ऋण में वृद्धि हुई तथा कुल बाह्य ऋण में इनकी हिस्सेदारी मार्च 2016 के अंत में क्रमशः 19.2 प्रतिशत और 80.8 प्रतिशत रही (सारणी 3)।
- ऋण सेवा भुगतान मार्च 2015 के अंत में 7.6 प्रतिशत की तुलना में मार्च 2016 के अंत में चालू प्राप्तियों के 8.8 प्रतिशत तक हो गया। (सारणी 4)।
बता दें कि भारत सरकार के वित्त मंत्रालय का आर्थिक मामलों का विभाग हर साल सितम्बर एवं दिसम्बर के आखिर में समाप्त होने वाली तिमाहियों के लिए भारत के विदेशी कर्ज के आंकड़े एकत्रित कर उसे जारी करता है। बाकी दो तिमाहियों मार्च और जून के लिए भारत के विदेशी कर्ज के आंकड़े रिजर्व बैंक जारी करता है।
Source: rbi.org.in
Source: rbi.org.in
((विनिमय दर (Exchange Rate) का हमारे लिए मायने
((कर्मचारी बढ़ी सैलरी का कैसे उठाएं ज्यादा फायदा?
(ब्लॉग एक, फायदे अनेक
((कर्मचारी बढ़ी सैलरी का कैसे उठाएं ज्यादा फायदा?
(ब्लॉग एक, फायदे अनेक
((PPF, किसान विकास पत्र में पैसे लगाने वालों के लिए जरूरी खबर, नई ब्याज दर अधिसूचित
सरकारी छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में बदलाव नहीं, जुलाई-सितंबर के लिए ब्याज दर अधिसूचित
((सावधान! क्या आपके पास सस्पेंडेंड कंपनियों के शेयर हैं, तो आपके लिए जरूरी खबर है
428 सस्पेंडेंड कंपनियों पर डीलिस्टिंग की तलवार, कहीं आपके पास भी इन कंपनियों के शेयर तो नहीं है
सरकारी छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में बदलाव नहीं, जुलाई-सितंबर के लिए ब्याज दर अधिसूचित
((सावधान! क्या आपके पास सस्पेंडेंड कंपनियों के शेयर हैं, तो आपके लिए जरूरी खबर है
428 सस्पेंडेंड कंपनियों पर डीलिस्टिंग की तलवार, कहीं आपके पास भी इन कंपनियों के शेयर तो नहीं है
Plz Follow Me on:
क्या आप एक व्यवसायी या महिला हैं? आपको अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए पैसे चाहिए? क्या आपको अपने ऋण का निपटान करने या अपने बिलों का भुगतान करने या एक अच्छा व्यवसाय शुरू करने के लिए ऋण की आवश्यकता है? क्या आपको अपनी परियोजना के लिए पैसे चाहिए? हम किसी भी राशि के लिए और 2% उत्कृष्ट हमारे दर में दुनिया (व्यक्तियों, कंपनियों, रियल एस्टेट और कानूनी व्यक्तियों) के लिए सुरक्षित ऋण प्रदान करते हैं आपके अनुरोध के जवाब में और आपको निम्न ईमेल पते पर अधिक जानकारी भेजते हैं: (joelosteenministriesfirm@gmail.com)
जवाब देंहटाएं