शुक्रवार को ब्रिटेन का यूरोपीय संघ से बाहर निकलने की खबर ने दुनियाभर के शेयर बाजारों पर जहां कहर बरपाया, वहीं सोने को और चमकाया। सोना प्रति औंस 1300 डॉलर के पार चला गया। कच्चे तेल में बड़ी गिरावट देखी गई।
अमेरिका के डाओ जोंस ने 610.32 अंक, S&P 500 इंडेक्स ने 75.91 अंक जबकि नैस्डेक ने 202.61 अंकों का
गोता लगाया। उधर, ब्रिटेन के फुट्जी 100 इंडेक्स ने 199.41 अंक, जर्मनी के डैक्स ने 699.87 अंक और फ्रांस
के कैक 40 इंडेक्स ने 359.17 अंकों की भारी गिरावट के साथ कारोबार किया।
-US क्रूड अगस्त वायदा ( WTI) $2.47 या 5.00% लुढ़ककर $47.64 प्रति बैरल पर निपटा
-ग्लोबल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड अगस्त वायदा $2.50 या 4.9% फिसलकर $48.41 प्रति बैरल पर बंद
-सोना अगस्त वायदा (Gold Future For August Delivery) $59.30 प्रति औंस महंगा होकर
$1,322.40 प्रति औंस (1 औंस=31.1 ग्राम) पर बंद हुआ।
अमेरिकी-यूरोपीय बाजारों का प्रदर्शन-(शुक्रवार)
एशियाई बाजारों का प्रदर्शन-(शुक्रवार)
((डाओ जोंस गुरुवार को 230 अंक उछला, सोना और ब्रेंट क्रूड फिसला
((यूरोपीय संघ से ब्रिटेन होगा बाहर, हिल गया बाजार, डॉलर के मुकाबले लुढ़का रुपया
((ब्रिग्जिट (Brexit) पर राजन का बड़ा बयान, कहा, मत हों परेशान
अमेरिका के डाओ जोंस ने 610.32 अंक, S&P 500 इंडेक्स ने 75.91 अंक जबकि नैस्डेक ने 202.61 अंकों का
गोता लगाया। उधर, ब्रिटेन के फुट्जी 100 इंडेक्स ने 199.41 अंक, जर्मनी के डैक्स ने 699.87 अंक और फ्रांस
के कैक 40 इंडेक्स ने 359.17 अंकों की भारी गिरावट के साथ कारोबार किया।
-US क्रूड अगस्त वायदा ( WTI) $2.47 या 5.00% लुढ़ककर $47.64 प्रति बैरल पर निपटा
-ग्लोबल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड अगस्त वायदा $2.50 या 4.9% फिसलकर $48.41 प्रति बैरल पर बंद
-सोना अगस्त वायदा (Gold Future For August Delivery) $59.30 प्रति औंस महंगा होकर
$1,322.40 प्रति औंस (1 औंस=31.1 ग्राम) पर बंद हुआ।
अमेरिकी-यूरोपीय बाजारों का प्रदर्शन-(शुक्रवार)
एशियाई बाजारों का प्रदर्शन-(शुक्रवार)
((डाओ जोंस गुरुवार को 230 अंक उछला, सोना और ब्रेंट क्रूड फिसला
((यूरोपीय संघ से ब्रिटेन होगा बाहर, हिल गया बाजार, डॉलर के मुकाबले लुढ़का रुपया
((ब्रिग्जिट (Brexit) पर राजन का बड़ा बयान, कहा, मत हों परेशान
((ब्रिग्जिट (Brexit) क्या है? जानिए सबकुछ विस्तार से
((सावधान! क्या आपके पास सस्पेंडेंड कंपनियों के शेयर हैं, तो आपके लिए जरूरी खबर है
((सावधान! क्या आपके पास सस्पेंडेंड कंपनियों के शेयर हैं, तो आपके लिए जरूरी खबर है
428 सस्पेंडेंड कंपनियों पर डीलिस्टिंग की तलवार, कहीं आपके पास भी इन कंपनियों के शेयर तो नहीं है
((24 जून तक खरीफ फसलों की बुवाई 164 लाख हेक्टेयर के मुकाबले 125 लाख हेक्टेयर
((24 जून तक खरीफ फसलों की बुवाई 164 लाख हेक्टेयर के मुकाबले 125 लाख हेक्टेयर
Plz Follow Me on:
कोई टिप्पणी नहीं