डाओ जोंस बुधवार को 285 अंक उछला, सोना और कच्चा तेल भी महंगा

अमेरिकी, यूरोपीय शेयर बाजार में बुधवार को लगातार दूसरे दिन शानदार तेजी रही। उधर, सोने की भी चमक बढ़ी जबकि कच्चा तेल भी मजबूत बंद हुआ।

अमेरिका के डाओ जोंस ने 284.96 अंक, S&P 500 इंडेक्स ने 34.68 अंक जबकि नैस्डेक ने 87.38 अंकों का उछाल दर्ज किया। उधर, यूके के फुट्जी 100 इंडेक्स ने 219.67 अंक, जर्मनी के डैक्स ने 164.99 अंक और फ्रांस के कैक 40 इंडेक्स ने 106.47 अंकों की भारी तेजी के साथ कारोबार किया।

-US क्रूड अगस्त वायदा ( WTI) $2.03 या 4.24% चढ़कर $49.88 प्रति बैरल पर निपटा
-ग्लोबल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड अगस्त वायदा $1.79 या 3.7% बढ़कर $50.38 प्रति बैरल पर पहुंचा
-सोना अगस्त वायदा (Gold Future For August Delivery) $9.00 प्रति औंस महंगा होकर   
$1,326.90 प्रति औंस (1 औंस=31.1 ग्राम) पर बंद हुआ। 

अमेरिकी-यूरोपीय बाजारों का प्रदर्शन-(बुधवार)

एशियाई बाजारों का प्रदर्शन-(बुधवार)


(डाओ जोंस मंगलवार को 269 अंक उछला, कच्चा तेल चढ़ा, सोने की चमक घटी
((US डॉलर के लिए RBI रेफरेंस रेट (29 जून)($1=₹ 67.7443 ) 
((केंद्रीय कर्मचारियों को मॉनसूनी तोहफा, सैलरी में 23.55% का इजाफा, 7वां वेतन आयोग लागू  
((कर्मचारी बढ़ी सैलरी का कैसे उठाएं ज्यादा फायदा? 
((PPF, किसान विकास पत्र में पैसे लगाने वालों के लिए जरूरी खबर, नई ब्याज दर अधिसूचित 
सरकारी छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में बदलाव नहीं, जुलाई-सितंबर के लिए ब्याज दर अधिसूचित 
((सावधान! क्या आपके पास सस्पेंडेंड कंपनियों के शेयर हैं, तो आपके लिए जरूरी खबर है
428 सस्पेंडेंड कंपनियों पर डीलिस्टिंग की तलवार, कहीं आपके पास भी इन कंपनियों के शेयर तो नहीं है

Plz Follow Me on: 

कोई टिप्पणी नहीं