पेड़ लगाएं, पैसे उगेंगे!

अगर आप अतिरिक्त इनकम की तलाश में हैं तो पेड़ लगाकर आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। इससे पर्यावरण तो हरा-भरा रहेगा ही आपकी वित्तीय सेहत भी ठीक बनी रहेगी। दरअसल, महाराष्ट्र सरकार राज्य में अधिक से अधिक पेड़ लगाने के प्रति लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए एक स्कीम पर काम कर रही है। इस स्कीम के तहत पेड़ लगाने  पर लोगों को क्रेडिट दी जाएगी जिसे सरकार या किसी इंडस्ट्री को बेचकर कमाई की जा सकती है। सागौन, बबूल, नीम जैसे पेड़ लगाने को तरजीह दी जाएगी।

> स्कीम कैसे काम करेगी? 
-मान लिया कोई व्यक्ति सागौन का 100 पेड़ लगाना चाहता है। सरकारी अधिकारी उस जगह का जियोटैग
कर पौधरोपण की अनुमति देंगे जहां वह पेड़ लगाना चाहता है।
-अगर पेड़ एक साल तक बच जाते हैं तो प्रति पेड़ 0.2 क्रेडिट दी जाएगी और इसके बाद हर साल पांच साल तक 0.4, 0.6, 0.8 और 1 क्रेडिट दी जाएगी। इस तरह से अगर पेड़ 5 साल तक बच जाते हैं तो कुल क्रेडिट हर पेड़ (0.2+0.4+0.6+0.8+1) यानी 3 हो जाएगी।
-5 साल के बाद 100 पेड़ों की क्रेडिट 3 x100 यानी 300 हो जाएगी।
-अगर कोई व्यक्ति इन पेड़ों को सरकार को बेचना चाहें तो उसे पेड़ लगाने की शुरुआती कीमत का 300 गुना ज्यादा पैसे मिलेंगे।
-इस तरह से अगर उस व्यक्ति को 100 पेड़ लगाने के लिए 100 रुपए खर्च करने पड़े थे तो पांच साल के
बाद सरकार से उसे 100x300 यानी 30,000 रुपए मिलेंगे।
-ऐसा कोई जरूरी नहीं है कि पेड़ को पांच साल के बाद बेच दें। व्यक्ति जबतक चाहे क्रेडिट अपने पास रख सकता है।

सरकार इस स्कीम को लागू करने के लिए हर जिले में एक सेल बनाएगी। जो व्यक्ति इस स्कीम से जुड़ना चाहते हैं उन्हें पंजीकरण के लिए अर्जी देनी होगी। सेल के अधिकारियों की एक टीम उस व्यक्ति द्वारा की जा रही है पौधरोपण का उस दिन मुआयना करेगी, उस जगह को जियोटैग करेगी और हर पेड़ को एक यूनिक कोड़ दिया जाएगा ताकि उस पेड़ को स्थानांतरित या उसके साथ कोई हेरफेर नहीं किया जा सके।

वन विभाग विस्तार से इस स्कीम पर काम कर रहा है। फिलहाल इसे मराठवाड़ा में प्रायोगिक तौर पर शुरू करने की योजना है। धीरे-धीरे सूबे के दूसरे हिस्सों में इसे लागू की जाएगी।  
(साभार: The Times Of India) 

Plz Follow Me on: 

कोई टिप्पणी नहीं