डाओ जोंस मंगलवार को 140 अंक फिसला, सोना-कच्चा तेल भी गिरा

मंगलवार को अमेरिकी और यूरोपीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए।  सोना और कच्चे तेल में भी बिकवाली  देखी गई। 

अमेरिका के डाओ जोंस ने 140.25 अंक, S&P 500 ने 18.06 अंक जबकि नैस्डेक ने 54.37 अंकों की नरमी दर्ज की। उधर,ब्रिटेन के फुट्जी 100 इंडेक्स ने 56.30 अंक, जर्मनी के डैक्स ने 196.50 अंक जबकि फ्रांस के कैक 40 इंडेक्स ने 70.77 अंकों की कमजोरी के साथ कारोबार किया।  

-US क्रूड ( WTI) $1.13 या 2.5% गिरकर $43.65  प्रति बैरल पर 
निपटा
-ग्लोबल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड $0.79 या 1.7% फिसलकर  $45.02  प्रति बैरल पर बंद हुआ
-सोना जून वायदा (Gold Future For June Delivery) $4.00 प्रति औंस गिरकर  
$1,291.80 प्रति औंस (1 औंस=31.1 ग्राम) पर बंद हुआ। 

अमेरिकी-यूरोपीय बाजारों का प्रदर्शन-(मंगलवार)

((आज (04 मई ) के नतीजे: हेक्सावेयर, अडाणी एंटर., जिंदल स्टील, DHFL, SKS माइक्रो.


Plz Follow Me on: 

कोई टिप्पणी नहीं