भारत में इस साल की जनवरी-मार्च तिमाही में सोने की मांग में सालाना आधार पर 39% की कमी आई है वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल ने इसकी जानकारी दी। भारत में सोने की मांग पिछले साल जनवरी-मार्च के दौरान 191.7 टन थी, जो कि इस साल इसी अवधि में घटकर 116.5 टन रह गई।
अगर रुपए के टर्म में सोने की मांग में कमी की बात करें तो पिछले साल की जनवरी-मार्च तिमाही के मुकाबले इस साल की इस अवधि में 36% कम होकर 46,730 करोड़ रुपए से 29,900 करोड़ रुपए पर हो गई। इस दौरान भारत में सोने की जूलरी की मांग 41% घटकर 150.8 लाख टन से 88.4 लाख टन हो गई।
>जानकारों के मुताबिक, मांग में कमी की वजह:
-एक्साइज ड्यूटी लागू करने के विरोध में जूलर्स की 40 से अधिक दिनों तक चली हड़ताल
-इस साल के शुरुआत से ही सोने की कीमतों में आ रही तेजी
-गोल्ड की कस्टम्स ड्यूटी में कमी के आसार में खरीदार सोने से दूर रहे
-2 लाख रुपए से अधिक के सोने की खरीदारी पर पैन
(स्थायी खाता संख्या -Permanent Account Number) की जानकारी देने
को अनिवार्य बनाने की वजह से भी मांग घटी
भारत में जनवरी-मार्च में सोने की मांग भले ही कम हुई है लेकिन दुनिया भर में इसकी मांग बढ़ी है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक, इस साल जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान दुनिया भर में 1,290 टन सोने की खपत हुई है जो कि पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 21% अधिक है।
> जानकारों के मुकाबिक, दुनिया भर में सोने की मांग बढ़ने की वजह:
-ETF (एक्सचेंज ट्रेडेड फंड) में सोने का भारी इनफ्लो
-अनिश्चित आर्थिक हालात और आर्थिक सुस्ती
-अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों
में बढ़ोतरी नहीं किया जाना
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल को इस साल भारत में 850-950 टन सोने की खपत का अनुमान है।
अगर रुपए के टर्म में सोने की मांग में कमी की बात करें तो पिछले साल की जनवरी-मार्च तिमाही के मुकाबले इस साल की इस अवधि में 36% कम होकर 46,730 करोड़ रुपए से 29,900 करोड़ रुपए पर हो गई। इस दौरान भारत में सोने की जूलरी की मांग 41% घटकर 150.8 लाख टन से 88.4 लाख टन हो गई।
>जानकारों के मुताबिक, मांग में कमी की वजह:
-एक्साइज ड्यूटी लागू करने के विरोध में जूलर्स की 40 से अधिक दिनों तक चली हड़ताल
-इस साल के शुरुआत से ही सोने की कीमतों में आ रही तेजी
-गोल्ड की कस्टम्स ड्यूटी में कमी के आसार में खरीदार सोने से दूर रहे
-2 लाख रुपए से अधिक के सोने की खरीदारी पर पैन
(स्थायी खाता संख्या -Permanent Account Number) की जानकारी देने
को अनिवार्य बनाने की वजह से भी मांग घटी
भारत में जनवरी-मार्च में सोने की मांग भले ही कम हुई है लेकिन दुनिया भर में इसकी मांग बढ़ी है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक, इस साल जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान दुनिया भर में 1,290 टन सोने की खपत हुई है जो कि पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 21% अधिक है।
> जानकारों के मुकाबिक, दुनिया भर में सोने की मांग बढ़ने की वजह:
-ETF (एक्सचेंज ट्रेडेड फंड) में सोने का भारी इनफ्लो
-अनिश्चित आर्थिक हालात और आर्थिक सुस्ती
-अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों
में बढ़ोतरी नहीं किया जाना
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल को इस साल भारत में 850-950 टन सोने की खपत का अनुमान है।
Plz Follow Me on:
कोई टिप्पणी नहीं