केनरा बैंक ने की MCLR में कटौती, लोन हुए सस्ते

केनरा बैंक ने मई के लिए सीमांत निधि लागत पर आधारित उधारी दर (Marginal Cost of Funds based Lending Rate-MCLR) को संशोधित कर 8.80-9.35% कर दिया है। इससे पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया समेत देश के कई बैंक अपने-अपने MCLR की घोषणा कर चुके हैं। उधारी दर में संशोधन में पारदर्शिता लाने के लिए इस साल एक अप्रैल से MCLR नियम लागू किया गया है। 

((कर्ज की दर तय करने का BPLR से MCLR तक का सफर; ग्राहकों को कितना फायदा ? 

((एक्सिस बैंक ने बेस रेट और MCLR में कटौती की, लोन हुए सस्ते 

Plz Follow Me on: 

कोई टिप्पणी नहीं