दुनिया की दूसरी बड़ी इकोनॉमी चीन की इकोनॉमी को पटरी पर लाने की सरकारी कोशिशों का कोई खास असर होता नहीं दिख रहा है। चीन के अप्रैल में विदेशी व्यापार के आंकड़े तो कम से कम यही संकेत दे रहे हैं।
मार्च में एक्सपोर्ट में सुधार दिखा था लेकिन अप्रैल में फिर से एक्सपोर्ट में गिरावट देखी गई है। चीन की सरकार लगातार राहत पैकेज और स्थानीय मुद्रा युआन का अवमूल्यन कर अपनी इकोनॉमी में जान फूंकने की हरसंभव
कोशिश कर रही है।
चीन का एक्सपोर्ट अप्रैल में साल दर साल के आधार पर 1.8% गिरकर $172.7 अरब पर पहुंच गया। मार्च में एक्सपोर्ट 11.5% बढ़ा था। अप्रैल में चीन इंपोर्ट 10.9% गिरकर $127.2 अरब डॉलर पर पहुंच गया। जानकारों के मुताबिक, चीन के साथ-साथ दुनिया भर से मांग में कमी का असर चीन के एक्सपोर्ट और इकोनॉमी पर हो रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं