डाओ जोंस सोमवार को 107 अंक चढ़ा, कच्चा तेल नरम, सोना चमका

सोमवार को अमेरिकी और यूरोपीय शेयर बाजार में खरीदारी देखी गई। सोना तेजी के साथ बंद हुआ जबकि कच्चे तेल में नए पोजीशन लेने से निवेशक बचते दिखे।

अमेरिका के डाओ जोंस ने 106.70 अंक, नैस्डेक ने 21.80 अंक और S&P 500 ने 13.61 अंक की मजबूती दर्ज की। डाओ जोंस ने पिछले साल जुलाई के बाद पहली बार 18 हजार का स्तर पार किया है। उधर,  ब्रिटेन के फुट्जी 100 इंडेक्स ने 9.77 अंक, जर्मनी के डैक्स ने 68.74 अंक और फ्रांस के कैक 40 इंडेक्स ने 11.67 अंकों की तेजी के साथ कारोबार किया।

-US क्रूड मई ( WTI) $0.58 या 1.4% गिरकर $39.78 प्रति बैरल पर 
निपटा, कारोबार के दौरान $37.61 तक फिसला 
-ग्लोबल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड $0.24 गिरकर $42.86 प्रति बैरल पर निपटा
-गोल्ड जून वायदा (Gold Future For June Delivery) $0.40 बढ़कर  
$1,235.00 प्रति औंस (1 औंस=31.1 ग्राम) पर बंद हुआ। 

अमेरिकी-यूरोपीय बाजारों का प्रदर्शन-(सोमवार)

एशियाई बाजारों का प्रदर्शन-(सोमवार)

((डाओ जोंस शुक्रवार को 29 अंक लुढ़का, सोना मजबूत, कच्चा तेल गिरा 

Plz Follow Me on: 

कोई टिप्पणी नहीं