चीन के आए अच्छे दिन, मार्च में एक्सपोर्ट 11.5% बढ़ा

दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी चीन ने  पिछले साल फरवरी के बाद इस साल मार्च में एक्सपोर्ट में सबसे तेज बढ़ोतरी के साथ सालाना आधार पर डॉलर टर्म में 11.5% की वृद्धि दर्ज की है। इस साल फरवरी में एक्सपोर्ट में 25.4% की गिरावट दर्ज की थी। चीन के सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, हालांकि मार्च में सालाना आधार पर इंपोर्ट 13.8% गिरा है। अगर मार्च में चीन के व्यापार अधिकता (Trade Surplus) की बात करें तो फरवरी में 32.59 अरब डॉलर के मुकाबले 29.86 अरब डॉलर रहा।

चीन का एक्सपोर्ट उम्मीद से बेहतर रहा। रॉयटर्स के मुताबिक, एक्सपोर्ट 2.5% बढ़ने का अनुमान था जबकि इंपोर्ट में 10.2%  की कमी का।

जानकारों का मानना है कि कम बेस इफेक्ट के अलावा घरेलू इकोनॉमी में तेजी लाने के लिए ब्याज दरों में कटौती समेत दूसरे उपायों से एक्सपोर्ट बढ़ाने में मदद मिली है। हालांकि, जानकार आगाह भी करते हैं कि अभी इस रुझान को टिकाऊ मानना सही नहीं होगा।

अगर, चीन की स्थानीय मुद्रा युआन में एक्सपोर्ट-इंपोर्ट डाटा की बात करें, तो सालाना आधार पर एक्सपोर्ट जहां 18.7% बढ़ा है वहीं इंपोर्ट 1.7% गिरा है।


Plz Follow Me on: 

कोई टिप्पणी नहीं