सोमवार को डाओ जोंस 22 अंक चढ़ा, कच्चा तेल मजबूत, सोना पिघला

सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुए जबकि यूरोपीय शेयर बाजार में बिकवाली देखी गई। कच्चे तेल में तेजी रही, वहीं अगले महीने फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर बढ़ाए जाने की संभावना से डॉलर चढ़ा जिससे सोने में लगातार तीसरे दिन निवेशक नए पोजीशन लेने से बचते दिखे।

अमेरिका के डाओ जोंस ने 21.57 अंक, नैस्डेक ने 13.22 अंक जबकि S&P 500 ने 2.02 अंकों की तेजी दर्ज की। वहीं ब्रिटेन के फुट्जी 100 इंडेक्स ने 5.06 अंक, जर्मनी के डैक्स ने 2.16 अंक और फ्रांस के कैक 40 इंडेक्स ने 34.71 अंकों की कमजोरी के साथ कारोबार किया।

-US क्रूड अप्रैल ( WTI), जो कि सोमवार को एक्सपायर हुआ, $0.47 या 1.19% बढ़कर 
$39.91 प्रति बैरल पर निपटा
-ब्रेंट क्रूड मई  $0.37 चढ़कर $41.57 प्रति बैरल पर निपटा
-गोल्ड अप्रैल वायदा (Gold Future For April Delivery) $10.10 टूटकर  
$1,244.20 प्रति औंस (1 औंस=31.1 ग्राम) पर बंद हुआ। 

अमेरिकी-यूरोपीय बाजारों का प्रदर्शन-(सोमवार)

एशियाई बाजारों का प्रदर्शन-(सोमवार)

((शुक्रवार को डाओ जोंस 121 अंक चढ़ा, सोना और कच्चा तेल लुढ़का

((अक्टूबर-दिसंबर तिमाही का CAD घटा, GDP का 1.7% के मुकाबले 1.3%


Plz Follow Me on: 

कोई टिप्पणी नहीं