मंगलमय मंगलवार: डाओ जोंस 349 अंक उछला, जर्मनी का डैक्स 222 अंक मजबूत

दुनियाभर के ज्यादातर शेयरबाजारों के लिए मंगलवार मंगलमय साबित हुआ। अमेरिकी और यूरोपीय शेयर बाजारों के अलावा भारत समेत एशियाई शेयर बाजारों में शानदार तेजी रही। मंगलवार को कच्चे तेल मे भी तेजी देखी लेकिन सोने की चमक फीकी पड़ी।

अमेरिका के डाओ जोंस ने 348.58 अंक, S&P 500 ने 46.12 अंक, नैस्डेक ने 131.65 अंकों की शानदार मजबूती दर्ज की।  वहीं ब्रिटेन के फुट्जी 100 इंडेक्स ने 55.79 अंक, फ्रांस के कैक 40 इंडेक्स ने 53.29 अंक, जर्मनी के डैक्स ने 221.76 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार किया।

-US क्रूड अप्रैल ( WTI) $0.65 या 2 % चढ़कर $34.40 प्रति बैरल पर निपटा
-गोल्ड अप्रैल वायदा (Gold Future For April Delivery) $3.60 गिरकर  
$1,230.80 प्रति औंस (1 औंस=31.1 ग्राम) पर बंद हुआ। 

अमेरिकी-यूरोपीय बाजारों का प्रदर्शन-(मंगलवार)

एशियाई बाजारों का प्रदर्शन-(मंगलवार)

((सोमवार को डाओ जोंस 123 अंक लुढ़का, सोना और कच्चा तेल उछला 



Plz Follow Me on: 

कोई टिप्पणी नहीं