स्टार्टअप की मदद के लिए सरकार के बाद RBI भी आगे आया

रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम जी. राजन ने इस वित्त वर्ष की आखिरी द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में स्टार्टअप के लिए कारोबार आसान बनाने की खातिर कदम उठाने का प्रस्ताव किया है।
क्या है प्रस्ताव:
-विदेशी पूंजी स्टार्टअप की पहुंच आसान बनाई जाएगी
-मालिकाना हक के हस्तांतरण को आसान बनाया जाएगा
-विदेशी उद्यम पूंजी हासिल करने के लिए ढांचा बनाया जाएगा
-ऑनलाइन फॉर्म उपलब्ध कराया जाएगा
-स्टार्टअप एंटरप्राइजेज के मालिकाना हक के हस्तांतरण के मामले में
इससे मिलने वाली रकम के लिए अलग-अलग शर्तें रखे जाने के आसार
-18 महीने के लिए एस्क्रो प्रबंधन या क्षतिपूर्ति की व्यवस्था का प्रस्ताव
-वाह्य वाणिज्यिक उधारी (ECB) के ढांचे के तहत रुपए वाले कर्ज तक
स्टार्टअप एंटरप्राइजेज को पहुंचने की अनुमति देना शामिल है, जो अर्हता
प्राप्त लेनदार के संबंध में छूट के साथ होगी
-वह नवोन्मेष (इनोवेटिव) वाली एफडीआई प्रतिभूतियों मसलन स्टार्टअप
एंटरप्राइजेज की तरफ से कनवर्टिबल नोट्स पर भी विचार

((भारतीय रिज़र्व बैंक ने स्‍टार्ट-अप के लिए विनियामकीय छूट की घोषणा की


रिजर्व बैंक ने कहा कि इन प्रस्तावों के अलावा कुछ दूसरे प्रस्ताव पर भी सरकार के साथ मिलकर विचार कर
रहा है। उम्मीद है कि सरकार और रिजर्व बैंक के प्रयासों से स्टार्टअप को अपना परिचालन, रकम जुटाने के काम और संबंधित पहलू में मदद मिलेगी।

((स्टार्ट अप से कैसे संवारे जिंदगी, जानें beyourmoneymanager से 
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2016/01/beyourmoneymanager.html

((स्टार्ट-अप्स के लिए मोदी सरकार का एक्शन प्लान
स्टार्ट अप के लिए मोदी सरकार ने खोला पिटारा 
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2016/01/blog-post_17.html

((स्टार्ट-अप इंडिया, स्टैंड-अप इंडिया मुहिम शुरू करते हुए PM मोदी का पूरा भाषण 
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2016/01/pm.html

((PM मोदी की 10 बातें, जो बेताब कर देगी आपको कुछ बेहतर करने के लिए  
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2016/01/pm-10.html

((आंत्रप्रन्योर बनने जा रहे हैं, किन बातों का ध्यान रखना फायदेमंद होगा-
((अबकी बार, शुरू कर दें अपना कारोबार
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/03/blog-post_19.html

((स्टार्ट अप बनना है आसान, अगर रखें इन बातों का ध्यान
http://beyourmoneymanager.blogspot.com/2015/10/blog-post_26.html

((छोटे कारोबारियों के जीवन में रंग भरेगा मुद्रा बैंक
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/04/blog-post_83.html

((रिजर्व बैंक ने ब्याज दर स्थिर रखा
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2016/02/blog-post_17.html

Follow Me on: 
Twitter       Facebook    Google+   Linkedin   pinterest

कोई टिप्पणी नहीं