जापान की इकोनॉमी की रफ्तार और घटी, Q4 GDP@(-1.4%)

दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी जापान ने 2015 की दिसंबर और आखिरी तिमाही में अपनी GDP ग्रोथ में सालाना आधार पर 1.4% की कमी की जानकारी दी है।

कैबिनेट ऑफिस की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, निजी उपभोग और हाउसिंग निवेश में कमी की वजह से दिसंबर तिमाही का GDP@(-)1.4%  रहा है। जापान की सरकार ग्रोथ को बढ़ाने के लिए हरसंभव कोशिश करी है। हाल में उसने निगेटिव ब्याज दर नीति की घोषणा की थी ताकि बाजार में अधिक से अधिक पैसे आए।
Plz Follow Me on: 
Twitter       Facebook    Google+   Linkedin   pinterest

कोई टिप्पणी नहीं