मंगलवार, 16 फ़रवरी 2016

कर्मचारियों को बजट से पहले तोहफा, PF पर मिलेगा 8.8% ब्याज

बजट से पहले कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने वित्त वर्ष 2015-16 के लिए भविष्य निधि (पीएफ फंड) पर वर्ष 2015-16 के लिए ब्याज दर मौजूदा 8.75% से बढ़ाकर 8.8% कर दी है।

श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि यह केवल एक अंतरिम व्यवस्था है, अभी और भी अच्छी घोषणा हो सकती है। इससे पहले EPFO की फाइनेंस ऑडिट और इन्वेस्टमेंट ने 8.95% ब्याज देने की सिफारिश की थी। 2011 में पीएफ पर 9.5% ब्याज EPFO ने दिया था।
Plz Follow Me on: 
Twitter       Facebook    Google+   Linkedin   pinterest

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें