सोमवार, 1 फ़रवरी 2016

अदानी एंटरप्राइजेज: दिसंबर तिमाही का मुनाफा घटा

अदानी एंटरप्राइजेज ने इस वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 195.79 करोड़ रुपए का कंसो. शुद्ध मुनाफा कमाया है जो कि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के मुकाबले 43.83% कम है। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को 443.85 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ था।

इस दौरान कंपनी का ऑपरेशंस से कंसो.इनकम 17% कम होकर 12564 करोड़ से 10408 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

बात अगर कंपनी के स्टैंडअलोन नतीजे की करें, तो इस वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में कंपनी को 146.34 करोड़ रुपए का कंसो. शुद्ध मुनाफा हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को 120.75 करोड़ रुपए का कंसो.शुद्ध मुनाफा हुआ था। वहीं इस दौरान ऑपरेशंस से कुल स्टैंडअलोन इनकम 4519.07 करोड़ रुपए से घटकर 1915.04 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

((टेक महिंद्रा: दिसंबर तिमाही का मुनाफा 3% गिरा (Q-o-Q)
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2016/02/3-q-o-q.html
Follow Me on: 
Twitter       Facebook    Google+   Linkedin   pinterest

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें