सोमवार, 1 फ़रवरी 2016

टेक महिंद्रा: दिसंबर तिमाही का मुनाफा 3% गिरा (Q-o-Q)

आईटी कंपनी टेक महिंद्रा ने इस वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 759 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा कमाया है जो कि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के मुकाबले 5.7% और इस वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही के मुकाबले 3.3% कम है। कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के दौरान 805.3 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा कमाया था।

हालांकि, कंपनी के रेवेन्यू में इस वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में सालाना और तिमाही आधार पर बढ़ोतरी हुई है। टेक महिंद्रा ने इस वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 6701 करोड़ रुपए का रेवेन्यू कमाया जो कि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के मुकाबले 16.52% और इस वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही के मुकाबले 1.3% अधिक है। कंपनी का रुपए टर्म में रेवेन्यू में सालाना ग्रोथ 1.2% रही, जो कि दूसरी आईटी कंपनियों मसलन, इंफोसिस (1.1%), विप्रो (1.4%) के करीब है।

((ग्रासिम इंडस्ट्रीज: दिसंबर तिमाही का मुनाफा 95% बढ़ा
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2016/01/95.html

Follow Me on: 
Twitter       Facebook    Google+   Linkedin   pinterest

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें