टाटा स्टील: दिसंबर तिमाही में 2,127 करोड़ रु. का घाटा

टाटा स्टील ने इस वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 2,127 करोड़ रुपए के कंसोलिडेटेड नुकसान की जानकारी दी है जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को 157 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ था।

इस दौरान कंपनी की कुल आमदनी 17%  कम होकर 28,039 करोड़ रुपए हो गई।

अगर कंपनी के EBITDA मार्जिन की बात करें, तो पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में ये 9.15% था जो कि इस वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में घटकर 2.76% हो गया।

((जिलेट इंडिया: दिसंबर तिमाही का मुनाफा 41% बढ़ा
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2016/02/41.html

Follow Me on: 
Twitter       Facebook    Google+   Linkedin   pinterest

कोई टिप्पणी नहीं