जनवरी में कार बिक्री की रफ्तार पर ब्रेक

घरेलू कार बिक्री की रफ्तार में  लगातार 14 महीने तक तेजी का रिकॉर्ड बनाने के बाद जनवरी में 15वें महीने गिरावट आई है। इस साल जनवरी में घरेलू बाजार में 1,68,303 पैसेंजर कारों की बिक्री हुई है जबकि पिछले साल जनवरी में ये आंकड़ा 1,69,527 यूनिट था।

हालांकि इस दौरान मोटरसाइकिल की बिक्री 8,68,505 यूनिट्स से बढ़कर 8,72,325 यूनिट्स हो गई। SIAM यानी सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स ने इसकी जानकारी दी।

SIAM के मुताबिक, इस साल जनवरी में कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री पिछले साल जनवरी के मुकाबले 2.63% बढ़कर 13,62,881 यूनिट्स और वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 17.53%  बढ़कर 61,683 यूनिट्स पर पहुंच गई।

((दिसंबर में घरेलू सवारी कार बिक्री 12.87% बढ़ी 

Plz Follow Me on: 
Twitter       Facebook    Google+   Linkedin   pinterest

कोई टिप्पणी नहीं