TCS: दिसंबर तिमाही का रेवेन्यू, मुनाफा बढ़ा, अंतरिम डिविडेंड की घोषणा

देश की सबसे बड़ी आईटी सर्विस कंपनी टाटा कंसल्टैंसी सर्विसेस (TCS) ने सालाना आधार पर इस वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही के रेवेन्यू और मुनाफे में बढ़ोतरी की जानकारी दी है।

31 दिसंबर 2015 को समाप्त तिमाही के दौरान कंपनी ने 6,109.5 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया, जो कि पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 12.2% ज्यादा है। कंपनी को इस दौरान 27,364 करोड़ रुपए की आय हुई, जो कि पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 11.7% अधिक है।

कंपनी की आमदनी और मुनाफे में बढ़ोतरी हुई है, लेकिन अनुमान के मुताबिक नहीं है। ब्लूमबर्ग ने 6023 करोड़ रुपए के मुनाफे और 27,643 करोड़ रुपए के रेवेन्यू का अनुमान लगाया था।

अगर डॉलर टर्म में कंपनी के प्रदर्शन की बात करें, तो दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर रेवेन्यू 5.5% बढ़कर 4.15 अरब डॉलर और मुनाफा 6% बढ़कर 926 मिलियन डॉलर पर पहुंच गया।

कंपनी के बोर्ड ने 5.50 रुपए प्रति शेयर तीसरे अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की।

और ज्यादा जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें......
http://corporates.bseindia.com/xml-data/corpfiling/AttachLive/77AE432E_4DB4_4F53_8F8C_1257D4E5E962_175220.pdf

((TCS: Q2 का मुनाफा बढ़ा, डिविडेंड की घोषणा, 75 हजार को नौकरी देगी
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/10/tcs-q2-75.html

कोई टिप्पणी नहीं