NTPC ने इस वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 2,492.87 करोड़ रुपए के शुद्ध मुनाफे की जानकारी दी है जो कि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के मुकाबले 19%कम है। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को 3,074 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।
इस दौरान कंपनी का शुद्ध रेवेन्यू भी 7.6% गिरकर 18,857 करोड़ रुपए से 17,413.31 करोड़ रुपए हो गया। कंपनी के उत्पादन की बात करें तो पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही के मुकाबले इस वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 0.91% घटकर 60.787 अरब यूनिट्स पर आ गया।
कंपनी के बोर्ड ने 1.60 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड देने पर सहमत हुआ है।
((सीमेंस: दिसंबर तिमाही का PAT 82% गिरा
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2016/01/pat-82.html
इस दौरान कंपनी का शुद्ध रेवेन्यू भी 7.6% गिरकर 18,857 करोड़ रुपए से 17,413.31 करोड़ रुपए हो गया। कंपनी के उत्पादन की बात करें तो पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही के मुकाबले इस वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 0.91% घटकर 60.787 अरब यूनिट्स पर आ गया।
कंपनी के बोर्ड ने 1.60 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड देने पर सहमत हुआ है।
((सीमेंस: दिसंबर तिमाही का PAT 82% गिरा
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2016/01/pat-82.html
Follow Me on:
Twitter Facebook Google+ Linkedin pinterest
कोई टिप्पणी नहीं