L&T: दिसंबर तिमाही का मुनाफा 19% बढ़ा

इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन दिग्गज L&T ने इस वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 1,035 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा कमाया, जो कि पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही के मुकाबले 19% अधिक है।

इस दौरान कंपनी का कंसो.ग्रॉस रेवेन्यू 8.4% बढ़कर 26,058 करोड़ रुपए जबकि ऑपरेशंस से शुद्ध बिक्री 8% बढ़कर 23,850 करोड़ रुपए से 25,830 करोड़ रुपए और EBIDTA 8% कम होकर 2,890 करोड़ से 2,650 करोड़ रुपए हो गया।

बात अगर कंपनी के ग्रुप ऑर्डर बुक की करें, तो इस वित्त वर्ष में यह 2.56 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया जो कि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के मुकाबले 14% अधिक है। इसमें इंटरनेशनल ऑर्डर बुक की हिस्सेदारी 27% है।

((TVS मोटर:  दिसंबर तिमाही का मुनाफा 19% बढ़ा, अंतरिम डिविडेंड की घोषणा
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2016/01/tvs-19.html
Follow Me on: 
Twitter       Facebook    Google+   Linkedin   pinterest

कोई टिप्पणी नहीं