ICICI बैंक: दिसंबर तिमाही का मुनाफा 4% बढ़ा

देश के सबसे बड़े निजी बैंक ICICI बैंक के प्रदर्शन पर फंसे हुए कर्ज के लिए अधिक प्रोविजनिंग ने गहरा असर डाला है। बैंक के शुद्ध मुनाफे में इस वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर महज 4% की बढ़ोतरी हुई है।

बैंक ने इस वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 3,018 करोड़ रुपए के शुद्ध मुनाफे की जानकारी दी है जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में बैंक ने 2,889 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा कमाया था। इस दौरान फंसे हुए कर्ज के लिए प्रोविजनिंग 980 करोड़ रुपए से 2,844 करोड़ रुपए रही।

इस वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही के मुकाबले नेट इंटरेस्ट इनकम 13% बढ़कर 4812 करोड़ रुपए से 5453 करोड़ रुपए और नॉन-इंटरेस्ट इनकम 36% बढ़कर 3,091 करोड़ रुपए से बढ़कर 4,217 करोड़ रुपए हो गया।

((जस्टडायल: दिसंबर तिमाही का मुनाफा घटा, आमदनी बढ़ी
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2016/01/blog-post_28.html

Follow Me on: 
Twitter       Facebook    Google+   Linkedin   pinterest

कोई टिप्पणी नहीं