आइडिया सेल्युलर: दिसंबर तिमाही का मुनाफा गिरा, बिक्री बढ़ी, शुद्ध कर्ज बढ़ा

टेलीकॉम ऑपरेटर आइडिया सेल्युलर ने इस वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 764.21 करोड़ रुपए के कंसोलिडेटेड मुनाफे की जानकारी दी है जो कि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के मुकाबले थोड़ा कम है। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को 767.06 करोड़ रुपए का कंसोलिडेटेड मुनाफा कमाया था।

इस दौरान कंपनी की कुल बिक्री 12.37% बढ़कर 8,017.47 करोड़ रुपए से 9,009.69 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। कंपनी की इस रेवेन्यू ग्रोथ में मोबाइल डाटा (2G, 3G, 4G) और वॉयस मिनट्स का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कंपनी ने  मोबाइल डाटा में 75.8% और वॉयस मिनट्स में 16.7% की ग्रोथ दर्ज की।

कंपनी का शुद्ध कर्ज इस वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के मुकाबले करीब तीन गुना बढ़कर 11,089.1 करोड़ रुपए से 37,690 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

((एक्साइड इंडस्ट्रीज: दिसंबर तिमाही का मुनाफा बढ़ा, बिक्री घटी
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2016/01/blog-post_21.html

कोई टिप्पणी नहीं