दिसंबर में मारुति, ह्यूंडई मोटर्स की शानदार बिक्री

मारुति, ह्यूंडई ने 2015 में एक साल में सबसे अधिक कार बेचा 

साल 2015 का आखिरी महीना दिसंबर मारुति, ह्यूंडई मोटर्स, फोर्ड मोटर्स जैसी कार कंपनियों के लिए
जबर्दस्त रहा। सालाना आधार पर इन कंपनियों की बिक्री में बढ़ोतरी देखी गई।

देश की दिग्गज कार कंपनी मारुति सुजुकी की बिक्री घरेलू बाजार में दिसंबर में सालाना आधार पर13.5% बढ़कर 1,11,333 कारों की रही जो दिसंबर, 2014 में 98,109 यूनिट्स की थी। इस दौरान, स्विफ्ट, एस्टिलो, रिटज, डिजायर और हाल ही में पेश बलेनो की बिक्री 14 % बढ़कर 47,354 यूनिट्स की रही।

कंपनी ने वर्ष 2015 में रिकार्ड 14 लाख वाहनों की बिक्री की जो किसी एक कैलेंडर वर्ष में अब तक की सर्वाधिक बिक्री है।

वहीं ह्यूंडई मोटर इंडिया की दिसंबर में घरेलू बिक्री 28.78 % बढ़कर 41,861 वाहनों की रही जो दिसंबर, 2014 में 32,504 वाहनों की थी। ह्यूंडई ने भी साल 2015 में बिक्री का नया कीर्तिमान बनाया और बीते साल घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 15.7% बढ़कर 4,76,001 वाहनों की रही जो एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक बिक्री है।

दिसंबर, 2015 में महिन्द्रा एंड महिन्द्रा की घरेलू बाजार में बिक्री महज एक प्रतिशत बढ़कर 34,839 यूनिट्स की रही। इस दौरान, फोर्ड इंडिया की घरेलू बाजार में बिक्री 57.8 % बढ़कर 5,924 यूनिट्स की रही जो दिसंबर, 2014 में 3,754 यूनिट्स की थी।

कोई टिप्पणी नहीं