सेबी ने दी 5 आईपीओ की मंजूरी

मार्केट रेगुलेटर सेबी ने महानगर गैस तथा इक्विटास होल्डिंग समेत पांच कंपनियों को कारोबार विस्तार और कार्यशील पूंजी जरूरतों को पूरा करने के लिये आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की मंजूरी दी है।

महानगर गैस&इक्विटास होल्डिंग के अलावा जीवीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट्स, जीएनए एक्सेल्स तथा मैनी प्रीसिजन प्रोडक्ट्स को भी आईपीओ लाने की मंजूरी है। माना जा रहा है कि ये कंपनियां आईपीओ के जरिये कम-से-कम 2,500 करोड़ रुपए जुटा सकती हैं। ज्यादातर कंपनियों की आईपीओ के जरिये जुटायी जाने वाली राशि का उपयोग कारोबार विस्तार के साथ कार्यशील पूंजी जरूरतों को पूरा करने में किया जाएगा।

सेबी के पास मौजूद जानकारी के मुताबिक सभी पांच कंपनियों ने पिछले साल सितंबर-नवंबर के दौरान भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) में विवरण पुस्तिका जमा की था और इन सभी को नियामक से इस साल जनवरी में मंजूरी मिल गयी।  

((IPO में कैसे निवेश करें 
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/09/ipo_15.html

((एक से अधिक डीमैट अकाउंट आप खोल सकते हैं  
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/09/blog-post_56.html

कोई टिप्पणी नहीं